दिल्ली में एक सप्ताह के लिए बढ़ा लॉकडाउन
![]() |
फ़ाइल फोटो |
केजरीवाल ने कहा, “पहले लॉकडाउन सोमवार सुबह 17 मई तक के लिए था। हम उसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा रहे हैं। दिल्ली में अच्छी रिकवरी हो रही है। इसलिए लॉकडाउन अब 24 मई, सुबह पाँच बजे तक के लिए बढ़ाया जा रहा है।
केजरीवाल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो छींटाकशी से बचें। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि “करोना ने क़हर ढाया हुआ है। लोग बहुत दुखी हैं। ये वक़्त एक दूसरे पर उँगली उठाने का नहीं, बल्कि एक दूसरे को सहारा देने का है। मेरी पार्टी के हर कार्यकर्ता से अपील है कि वो जहाँ भी हैं, अपने आस-पास के लोगों की तन, मन, धन से भरपूर मदद करें। इस वक़्त यही सच्ची देशभक्ति है, यही धर्म है।”
Comments
Post a Comment