अजमेर : पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाईन में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
(अजमेर) जगदीश चन्द्र शर्मा पुलिस अधीक्षक अजमेर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जिला अजमेर का हर पुलिस अधिकारी/कर्मचारी कोविड संक्रमण को कम करने हेतु हर परिस्थिति में आम जनता से कोविड गाईडलाइन की पालन कराने में अपनी ड्यूटी पर मुश्तैदी से कार्य कर रहे है।
अपनी ड्यूटी पर पूर्ण सावधानी रखते हुए निर्भीकता के साथ कार्य करने के बावजूद अजमेर जिले के करीब 160 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये। अस्पतालों में कोरोना मरीजों की भीड को देखते हुए पुलिसकर्मियों के कल्याणार्थ पुलिस लाईन अजमेर में कोविड केयर सेंटर खोलने का निर्णय लेकर आज काफी अच्छी सुविधा से सम्पन्न कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है।
एस. सेंगाथिर महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर, प्रकाश राजपुरोहित जिला कलक्टर अजमेर व पुलिस कप्तान अजमेर द्वारा पुलिस लाईन परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया।
इस कोविड केयर सेंटर में 20 पूर्ण सुविधायुक्त बेड है। ओक्सिमीटर, थर्मामीटर एवं ऑक्सीजन हेतु कंसंट्रेटर की पूर्ण व्यवस्था की गई है। मेडिकल केअर स्टाफ की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर में साफ-सफाई, लाईट-पानी, टाॅयलेट की उत्तम व्यवस्था है। कोविड सेंटर को प्रतिदिन दो बार हाइपरक्लोराईड से सैनेटाईज करने की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर के अटैच ही पुलिस लाईन डिस्पेन्सरी है।
इस अवसर पर पुलिस लाईन डिस्पेन्सरी में पदस्थापित सीनियर चिकित्साधिकारी डाॅ. ज्योत्स्ना रंगा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय सीताराम प्रजापत, रघुवीर प्रसाद शर्मा उप अधीक्षक वृत दरगाह, पार्थ शर्मा उप अधीक्षक वृत यातायात, अरविंद चारण पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना सिविल लाईन, सुगन सिंह, टी.आई. यातायात अजमेर एवं मानव तस्करी विरोधी युनिट से अशोक विश्नाई उप निरीक्षक उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment