अरविंद केजरीवाल के 'कोविड वेरिएंट' वाले बयान पर सिंगापुर ने जताई आपत्ति
दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरे भारत की आवाज नहीं - विदेश मंत्री
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से किए गए सिंगापुर कोविड वेरिएंट वाले ट्वीट का मामला लगातार तूल पकड़ता ही जा रहा है।
बुधवार को विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि सिंगापुर सरकार की ओर से भारतीय उच्चायोग की ओर से कॉल पर इसे लेकर सख्त आपत्ति जताई है। मंगलवार को केजरीवाल ने कोरोनावायरस के 'नए सिंगापुर वेरिएंट' को लेकर चिंता जताते हुए ट्वीट किया था और केंद्र सरकार से सिंगापुर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स बंद करने का सुझाव दिया था।
इसे लेकर आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सिंगापुर की सरकार की ओर से भारतीय उच्चायोग को कॉल करके इसपर आपत्ति जताई गई है।
इस मुद्दे पर विदेश मंत्री ने भी ट्वीट किया है। उन्होने कहा कि 'भारत और सिंगापुर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मजबूत भागीदार रहे हैं। हम लॉजिस्टिक हब और ऑक्सीजन सप्लायर के तौर पर सिंगापुर की मदद की सराहना करते हैं। हमारी मदद के लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट की तैनाती करने का उनका कदम बताता है कि हमारे संबंध कितने उम्दा हैं।'
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, हालांकि कुछ लोगों के गैर-जिम्मेदाराना बयानों से लंबी चली आ रही भागीदारियों को नुकसान पहुंच सकता है। तो मैं साफ कर देता हूं कि- दिल्ली के सीएम का बयान पूरे भारत का बयान नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जानकारी दी
Comments
Post a Comment