अजमेर : जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लाॅकडाउन की गाईडलाइन की पालना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों का किया गया संयुक्त दौरा
(अजमेर) पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज जिला कलक्टर व उनके द्वारा एवं संबंधित वृताधिकारी/थानाधिकारी के साथ अजमेर के पुष्कर व पीसांगन उपखण्ड के ग्राम गनाहेडा, नांद, गोविन्दगढ, जेठाना व मांगलियावास आदि का संयुक्त दौरा कर प्रदेश में 24 मई से 08 जून तक त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लाॅकडाउन की जारी गाइडलाईन के दिशा-निर्देशों की पालना हेतु ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियो को समझाईश की गई। ग्रामीणों को अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी समझाते हुए बाहरी लोगों को अपने घरो प्रवेश नहीं करने देने व अति आवश्यक होने पर खुले स्थान पर सोशल डिसटेसिंग के साथ मिलने हेतु सुझाव दिया गया ताकि उनके परिवार में बुजुर्ग, बच्चे व अन्य लोग सुरक्षित रहें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाज के प्रभावशाली लोगों को गांव व मौहल्लों में ऐसी गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए समझाईश की गई जिनसे संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। ग्रामीणों को लाॅकडाउन के दौरान एक गांव से दूसरे गांव में केवल मेडिकल इमरजेंसी को छोडकर पूर्णतः आवागमन प्रतिबंधित रखने हेतु समझाया गया। ग्राम स्तरीय निगरानी समितियों को इसमें विशेष भूमिका निभाने हेतु समझाया गया।
त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लाॅकडाउन के तहत गांवों में लाॅकडाउन के दौरान की गई व्यवस्थाओं एवं बैरिकेडिंगस् को चैक किया गया। गांवों के सरपंच व जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर लाॅकडाउन के दिशा-निर्देशों का कडाई से पालना करने हेतु समझाईश कर निर्देश दिये गये। पुलिस की चैक पोस्टों को चैक किया। लाॅकडाउन ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों का हौसला बढाने के लिए ब्रीफ कर उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लाॅकडाउन की पालना हेतु निर्देशित किया गया। उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं उनके खान-पान, रहने, ड्यूटी स्थल पर छाया-पानी की व्यवस्थाओं को चैक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। लाॅकडाउन के दौरान महामारी से अपने आप को बचाते हुए जनता की सेवा करने हेतु प्रेरित किया। ग्रामीण क्षेत्रों में लाॅकडाउन के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वयंसेवकों द्वारा दी जा रही सेवाओं के संबंध में उनका उत्साहवर्धन किया गया।
Comments
Post a Comment