अजमेर : घर-घर सर्वे अभियान का तीसरा चरण कल से होगा आरम्भ
पहले दो चरणों में अजमेर जिले में 37 हजार से अधिक को घर बैठे मिली उपचार की सुविधा
(अजमेर) कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने, सर्दी खांसी, बुखार के मरीजों का पता लगाने तथा मौसमी बीमारियों के पीड़ितों को चिन्हित कर दवा देने के लिए घर-घर सर्वे अभियान का तीसरा चरण सोमवार से शुरु होगा। पिछले दो चरणों के सकारात्मक परिणाम रहने के बाद प्रशासन ने तृतीय चरण आरम्भ करने का निर्णय लिया गया है।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने तथा मरीजों को प्राथमिक स्तर पर ही चिन्हित करके उपचार सुलभ कराने के लिए घर-घर सर्वे अभियान दो चरणों में चलाया गया था। अभियान के दोनों चरणों के परिणाम सकरात्मक रहें। अभियान में इंसीडेंट कमाण्डर की देखरेख में गठित दलों द्वारा प्रत्येक घर पर पहुंच कर खांसी, जुकाम एवं बुखार से पीड़ित मरीजों का चिन्हीकरण किया जाएगा। इन मरीजों को मौके पर ही दवा वितरण करने के साथ ही घर पर ही रहने के लिए पाबंद किया जाएगा। मरीजों के परिजनों को भी मरीज के स्वस्थ होने तक घर पर ही रहने के लिए समझाइश की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले में चलाए गए घर-घर सर्वे अभियान के अंतर्गत दोनो चरणों में 37 हजार से अधिक बुखार, जुकाम एवं खांसी के मरीजों को घर बैठे उपचार सुलभ करवाया गया। राज्य सरकार द्वारा घर-घर सर्वे एवं दवा वितरण का अभियान चलाया गया था। प्रथम चरण 28 अप्रैल से आरम्भ किया गया। द्वितीय चरण 7 मई से पूरे जिले में चलाया गया। लगातार दो बार मरीजों की ट्रेसिंग होने से कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिली। घर पर ही उपचार मिलने से मरीज तथा परिजन घर पर ही रहे। इस कारण संक्रमण का प्रसार रूक गया।
उन्होंने बताया कि घर-घर सर्वे अभियान के दोनों चरणों में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रें के लिए इंसीडेन्ट कमाण्डर्स नियुक्त किए गए। इन्होंने माइक्रोलेवल पर कार्य करते हुए क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर दलों का गठन किया। ये दल जिले के प्रत्येक परिवार एवं घर तक पहुंचे तथा बुखार, जुकाम एवं खांसी के लक्षणों वाले मरीजों का चिन्हीकरण किया। इन मरीजों तथा परिजनों को कोरोना के संबंध में जागरूक करने के साथ-साथ मौके पर ही चिकित्सा विभाग द्वारा तैयार किए गए किट उपलब्ध करवाकर उपचार आरम्भ किया।
Comments
Post a Comment