ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट एवं सहायक के नियोजन के लिए कमेटी गठित
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
(अजमेर) जिले में कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों के नियोजन के लिए उपखण्ड स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि अजमेर नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर जिले के अन्य क्षेत्रों के लिए उपखण्ड स्तर पर कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट एवं कोविड स्वास्थ्य सहायक के नियोजन के लिए कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी की अध्यक्षता संबंधित उपखण्ड अधिकारी करेंगे। उपखण्ड क्षेत्र के बीसीएमओ इसके सदस्य सचिव तथा संबंधित विकास अधिकारी इसके सदस्य होंगे।
उन्होंने बताया कि यह कमेटी प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक, प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर दो, तथा प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर तीन कोविड स्वास्थ्य सहायकों को नियोजित करेगी। उपखण्ड क्षेत्र अजमेर के लिए गठित कमेटी नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर अन्य शहरी क्षेत्रों में प्रति वार्ड दो कोविड स्वास्थ्य सहायकों को नियोजित करेगी।
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता अपने क्षेत्रानुसार संबंधित सीएमएचओ अथवा बीसीएमओ कार्यालय में 25 मई को दोपहर एक बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन प्रस्तुत करने पर आवेदक को आवेदन की रसीद उपलब्ध करवाई जाएगी। आवेदनकर्ता को अपने आवेदन में स्वंय हस्ताक्षरित बायोडाटा, पासपोर्ट साईज फोटो, निर्धारित योग्यता के प्रमाण पत्रों की प्रमाणित छायाप्रति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। चयनित व्यक्तियों की सूचना 26 मई को प्रातः 11 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को इस कमेटी के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट की न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस एवं राजस्थान मेडिकल काउसिंल में पंजीकृत होना निर्धारित की गई है। कोविड स्वास्थ्य सहायक के लिए न्यूनतम योग्यता नर्स ग्रेड-द्वितीय अथवा जीएनएम एवं आरएनसी में पंजीकृत होना निर्धारित की गई है। कमेटी के द्वारा नियोजित कन्सलटेन्टों एवं सहायकों का कोरोना के संबंध में ओरियन्टेशन किया जाएगा। कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट का मासिक मानदेय 39300 रूपये एवं कोविड स्वास्थ्य सहायक का मासिक मानदेय 7900 रूपये निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि चयन के लिए स्थानीय अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। कोविड हैल्थ कन्सलटेन्ट के लिए पीजी (एमडी) मेडिसिन एवं एनेस्थिसिया वाले अभ्यर्थी को सर्वप्रथम नियोजित किया जाएगा। इसके पश्चात स्थानीय आशार्थियों में से एमबीबीएस के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट बनाकर चयन सूची जारी की जाएगी। स्थानीय आशार्थी उपलब्ध नहीं होने पर अन्य जिलों के व्यक्तियों को नियुक्त किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायक के लिए स्थानीय अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के प्रतिशत एवं तकनीकी योग्यता के प्रतिशत के आधार पर मेरिट बनाकर चयन किया जाएगा। स्थानीय आशार्थी के उपलब्ध नहीं होने पर अन्य जिलों के आशार्थियों को मेरिट के अनुसार नियोजित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment