तूफान तौकते : तूफान की संभावना, जान बचाने की तैयारी

प्रतीकात्मक फोटो 


सभी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगा ऑक्सीजन का बफर स्टॉक

दोनों ऑक्सीजन प्लांट पर निर्बाध बिजली के लिए मंगवाए 500 केवी क्षमता के जनरेटर सेट

अस्पतालों से ली जनरेटर सेट उपलब्ध रखने की अंडरटेकिंग

अजमेर जिला प्रशासन ने चक्रवाती तूफान तौकते के संभावित प्रभाव में अस्पतालों में मरीजों की जान बचाने, ऑक्सीजन आपूर्ति को सामान्य रखने तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसके लिए जिले के सभी कोरोना अस्पतालों में ऑक्सीजन का बफर स्टॉक रखने, बिजली आपूर्ति के वैकल्पिक इंतजाम रखने तथा अस्पतालों में किसी भी परिस्थिति में उपचार पर असर नहीं पडने देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की विभिन्न टीमों ने निर्देशों की पालना में सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर लिया है।

     जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि चक्रवाती तूफान तौकते के गुजरात और राजस्थान में प्रवेश के समय कोराना संक्रमण से बचाव के लिए जारी विभिन्न कार्य प्रभावित होने की आशंका है। इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान बचाने तथा उन्हें ऑक्सीजन की सप्लाई को निर्बाध रखने की है। इसके लिए विभिन्न विभागों और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। तूफान के अजमेर जिले में प्रभाव के दौरान प्रशासन के प्रयास निर्बाध बिजली और ऑक्सीजन उपलब्धता पर केंद्रित रहेंगे।

     अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि जिले में कोरोना के उपचार के लिए अधिकृत सभी सरकारी अस्पतालों पर ऑक्सीजन का बफर स्टॉक रखा जा रहा है। राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, सैटेलाइट व पंचशील सीएचसी के साथ ही ब्यावर, किशनगढ़ व केकड़ी के बड़े अस्पतालों के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके साथ ही नसीराबाद के उप जिला चिकित्सालय तथा कोविड हैल्थ सेंटर के रूप में चिंहित 14 सीएचसी पर ऑक्सीजन का बफर स्टॉक रखा जा रहा है। यह स्टॉक तूफान के दौरान जिला मुख्यालय से ऑक्सीजन का परिवहन प्रभावित होने की स्थिति मेंं काम लिया जा सकेगा। इसी तरह सभी निजी चिकित्सालयों से अंडरटेकिंग ली जा रही है कि उनके यहां बिजली जाने की स्थिति में जनरेटर सेट चालू अवस्था में है। सभी अस्पतालों ने जनरेटर सेट चालू होने की अंडरटेकिंग दी है।

     पंजीयन मुद्रांक विभाग के अतिरिक्त महानिरीक्षक भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि अजमेर में ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट अजमेर गैसेज व गुलजग पर बिजली की आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए 500-500 केवी क्षमता के दो जनरेटर सेट रखवाए गए हैं। यह बिजली जाने की स्थिति में काम में लिए जाएंगे ताकि उत्पादन प्रभावित नहीं हो।

 


Comments