अजमेर : जी डी बड़ाया हाॅस्पिटल को कोविड के लिए अधिकृत किया गया

फाइल फोटो


 (अजमेर) गेगल स्थित जी.डी. बड़ाया हाॅस्पिटल को कोविड-19 के मरीजों के लिये अधिकृत किया गया है। अस्पताल अब अपनी पूरी क्षमता व तन्मयता से कोविड-19 से ग्रसित मरीजों के ईलाज के लिये तैयार व तत्पर है। इस महामारी के मद्देनजर अस्पताल में हर बैड पर समुचित आक्सीजन की व्यवस्था है संक्रमण की सटीक जांच के लिये 32 स्लाइस सीटी स्कैन, एक्स-रे व उपचार के लिये उच्च दर्जे के वेन्टीलेटर,बाईपेप आदि उपलब्ध हैं। इस 200 बैड की क्षमता वाले अस्पताल में कोविड-19 के लिए 100 बैड आरक्षित किये गये है, जिन पर सिर्फ कोरोना से ग्रसित मरीजों का ही ईलाज किया जाएगा।

अस्पताल के प्रेसिडेन्ट डाॅ केशव बड़ाया ने बताया कि कोविड के मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके इसके लिए अस्पताल में विशेष व्यवस्थायें की गयी हैं। आगन्तुकों को बाकायदा थर्मल स्क्रीनिंग व आक्सीमीटर से जांच के पश्चात ही प्रवेश दिया जाता है। भर्ती कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार के साथ आत्मीयता का अनुभव होता है क्योंकि यहां अनुभवी फिजीशियन व डाॅक्टर मरीजों से नियमित रूप से मिलते हैं। इस कारण ही यहां कोरोना ईलाज की बेहद उच्च सक्सेस रेट है क्योकि भर्ती मरीज कम समय में ही बेहतर ईलाज लेकर कोरोना से ठीक होकर घर जा रहे हैं।

डाॅ बड़ाया ने बताया कि इस समय हर जुकाम, खांसी व बुखार को कोरोना संक्रमण मान कर ही तुरंत चिकित्सक की सलाह लें व समुचित ईलाज लें। यहां कोरोना के मरीजों के लिये होम केयर आदि की भी सुविधा उपलब्ध है।

यह अस्पताल जयपुर रोड हाइवे पर स्थित है जहां आस पास के कई क्षेत्रों के निवासियों के लिये यही एकमात्र बडा़ अस्पताल है जहाॅ कोरोना से संक्रमित मरीजों के अतिरिक्त अन्य सामान्य व गंभीर बिमारियों के बेहतर उपचार के लिये भी हर उच्चतम कोटि की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां नेत्र, आॅथोपेडिक, पथरी, लीवर व दूरबीन द्वारा की जाने वाली अन्य सभी प्रकार जटिल से जटिल सर्जरी के लिये भी सम्पूर्ण सुविधाएं हैं, जिसका लाभ सम्पूर्ण राजस्थान से मरीज को मिल रहा है। यहां जांच के लिये 32 स्लाइस सीटी स्कैन, सोनोग्राफी, वेन्टीलेटर, बाईपेप व उच्च दर्जे के माॅनिटर आदि उपलब्ध है। बेहद ही कम दरों पर ब्लड, युरिन व हार्मोन्स आदि की जांचे हर समय होती है। 

अस्पताल में अनुभवी चिकित्सकों व सर्जन्स की टीम व पूर्ण प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ यहां हर समय उपलब्ध रहता है। राजस्थान की जनता को कोरोना मुक्त करने के अभियान में जीडी बडाया अस्पताल भी मानवता की रक्षा के लिये तत्पर खड़ा है। 

Comments