अजमेर : 73 नए मरीजों का उपचार किया आरंभ, भामाशाह का निरंतर मिल रहा है सहयोग
दानदाताओं द्वारा निरन्तर प्राप्त हो रहा है सहयोग
(अजमेर) जेएलएन सहित जिला मुख्यालय स्थित कोविड-19 उपचार से संबंधित चिकित्सालयों में रविवार को 73 नए मरीजों को भर्ती कर उपचार आरंभ किया गया। जेएलएन चिकित्सालय में विभिन्न संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए भामाशाहों द्वारा मुक्त हस्त से सहयोग किया जा रहा है।
जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि विभिन्न व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा चिकित्सालय में आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने में सहयोग प्राप्त हो रहा है। रविवार को जवाहर फाउंडेशन द्वारा 60 सेमीफाउंडर बेड्स, साइडलॉकर, ड्रीप स्टेण्ड, पल्स ऑक्सीमीटर, एयर कण्डीशनर, फ्रीज तथा अन्य सामान करीब 20 लाख रूपये का अस्पताल को प्रदान कर कोविड वार्ड को उन्नत करने में सहयोग प्रदान किया। इनर व्हील क्लब द्वारा 40 हजार लागत के एन-95 मास्क दिए गए। महावीर सर्किल गंज की श्रीमती वीना शर्मा द्वारा 11 हजार का चौक चिकित्सालय को दिया गया।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से प्रभावित मरीजों का जेएलएन चिकित्सालय, राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर तथा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील में उपचार किया जा रहा है। वर्तमान में चिकित्सालय में 534 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर तथा 82 मरीज वेंटीलेटर व बाईपेप मशीन पर भर्ती है। जेएलएन चिकित्सालय में 558, सैटेलाईट चिकित्सालय में 30 तथा पंचशील अरबन सीएचसी में 37 कोविड मरीज भर्ती है। रविवार को जेएलएन चिकित्सालय में 65, सैटेलाईट चिकित्सालय में 4 तथा पंचशील सीएचसी में 4 नए मरीज भर्ती किए गए।
उन्होंने बताया कि इन चिकित्सालयों की कोविड ओपीडी में प्रतिदिन कोरोना व आईएलआई मरीजों का उपचार किया जा रहा है। रविवार को जेएलएन चिकित्सालय में 96, सैटेलाईट चिकित्सालय में 294 एवं पंचशील अरबन सीएचसी में 70 व्यक्तियों को कोविड ओपीडी में आवश्यक उपचार के लिए परामर्श प्रदान किया गया। आरटीपीसीआर जांच के कुल 426 सैम्पल रविवार को लिए गए।
Comments
Post a Comment