अजमेर : जिले को अब तक मिले 652 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर, कोरोना रोगियों को मिली राहत
अस्पतालों की ऑक्सीजन कैपेसिटी में हुई बढ़ोतरी
(अजमेर) कोरोना संक्रमण की रोकथाम और गंभीर मरीजों के उपचार में ऑक्सीजन कंसनट्रेटर बड़ी राहत बन कर सामने आए हैं। जिले को अब तक विभिन्न स्त्रोतों से 652 कंसनट्रेटर मिले हैं। यह सभी कोरोना मरीजों को उपचार के लिए बैड पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न माध्यमों से 652 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर प्राप्त हुए। इससे कोरोना मरीजों का उपचार हो सका। इस दौरान 375 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर सरकार द्वारा, 128 भामाशाहों के माध्यम से, 95 सांसद एवं विधायक कोष से, 26 पूर्व में उपलब्ध तथा एक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर चिकित्सालय द्वारा खरीदा गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने 100 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भिजवाए। इन्हें अस्पतालों को उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं कार्यालय के स्टोर में सरकार से प्राप्त 28 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर है। इन्हें आवश्यकता वाले चिकित्सालयों को भेजा जाएगा। जेएलएन चिकित्सालय अजमेर में 254 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर कार्यशील है। इनमें से 170 सरकार द्वारा, 54 भामाशाहों द्वारा तथा 30 सांसद एवं विधायक कोष से प्राप्त हुए है। सैटेलाइट चिकित्सालय आदर्श नगर में कार्यरत 5 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भामाशाहों ने प्रदान किए है। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील में 3 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भामाशाहों ने प्रदान किए है तथा 10 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर सांसद विधायक कोष प्राप्त होने से यहां 13 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मरीजों के लिए उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी किशनगढ़ में 49, केकड़ी में 81, ब्यावर में 45 तथा नसीराबाद में 20 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मरीजों के लिए उपलब्ध है। किशनगढ़ में 20 सरकार से, 26 भामाशाहों से तथा 3 पूर्व में उपलब्ध होने से, केकड़ी में 68 सरकार से, 10 सांसद विधायक कोष से तथा 3 पूर्व में उपलब्ध होने से, ब्यावर में 11 सरकार से, 16 भामाशाहों से, 6 सांसद विधायक कोष से तथा 12 पूर्व में उपलब्ध होने से एवं नसीराबाद में 13 सरकार से, 6 सांसद विधायक कोष से तथा एक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर पूर्व में उपलब्ध होने से कोरोना मरीजों के लिए वरदान साबित हुए।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्कर में 12 सरकार द्वारा, 8 भामाशाहों से, 12 सांसद विधायक कोष से तथा 2 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर पूर्व में उपलब्ध होने से कुल 34 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मरीजों को प्राणवायु प्रदान कर रहे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीसांगन के लिए 2 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए है। यहां एक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर पूर्व में उपलब्ध था। सावर के चिकित्सालय में 12 सरकार द्वारा तथा एक भामाशाहों द्वारा, कादेड़ा में 7 सरकार द्वारा, बिजयनगर में 8 सरकार द्वारा, 5 सांसद विधायक कोष द्वारा तथा 4 पूर्व के, मसूदा में 12 सरकार द्वारा, रामगढ़ में 2 सरकार द्वारा, अंराई में 2 सरकार द्वारा, 2 भामाशाहों द्वारा तथा 5 सांसद विधायक कोष से, सरवाड़ में 15 सरकार द्वारा, बोराड़ा में 2 भामाशाओं द्वारा, रूपनगढ़ में एक सरकार द्वारा, एक भामाशाहों द्वारा तथा 7 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर सांसद विधायक कोष द्वारा उपलब्ध हुए है।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरमाड़ा में 2 भामाशाहों द्वारा, श्रीनगर में 1 सरकार द्वारा तथा 2 भामाशाहों द्वारा, जवाजा में एक सरकार द्वारा तथा 2 सांसद विधायक कोष द्वारा, टोड़गढ़ में एक सरकार द्वारा तथा 2 सांसद विधायक कोष द्वारा, टांटोटी में 7 सरकार द्वारा, भिनाय में 2 सरकार द्वारा एक भामाशाहों द्वारा एवं बांदनवाड़ा में 5 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर सरकार द्वारा चिकित्सालय को प्रदान किए गए। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नान्द में 3 सरकार ने, मांगलियावास में एक भामाशाह ने, सराधना में एक चिकित्सालय द्वारा खरीद करने से, भदूण में 2 भामाशाहों ने एवं चांपानेरी में एक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भामाशाहों द्वारा दिए गए है।
Comments
Post a Comment