अजमेर : इन्दिरा रसोई के तहत जिले में 47 हजार को मिला निःशुल्क भोजन



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी है गरीबों को राहत

  (अजमेर) राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौराब गरीब लोगों को इंदिरा रसोई में निःशुल्क भोजन की व्यवस्था वरदान साबित हो रही है। जिले में लॉकडाउन अवधि के दौरान 47 हजार से ज्यादा व्यक्ति योजना का लाभ ले चुके हैं।

     जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से इन्दिरा रसोई योजना जिले के सभी नगरीय निकायों में संचालित हो रही है। लॉकडाउन से पूर्व यहां 8 रूपए के न्यूनतम शुल्क में आमजन को भोजन उपलब्ध करवाया जाता था। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित कर कई प्रकार के प्रतिबन्ध लगाए गए थे। इस दौरान जरूरतमन्त व्यक्तियों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा इसे निःशुल्क करने का निर्णय लिया गया।

     उन्होंने बताया कि इन्दिरा रसोई योजना के अन्तर्गत जरूरतमन्द व्यक्तियों को घर जैसा पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन दोनों समय उपलब्ध करवाया जाता हैै। रसोई स्थलों तथा उनके एक्सटेंशन काउंटरों में टेबल कुर्सी पर बैठाकर भोजन कराया जाता है। भोजन को ताजा उपलब्ध करवाने के लिए मौके पर ही बनाकर गरमागरम परोसा जाता है। भोजन में प्रति थाली 5 चपाती, दाल, सब्जी एवं अचार दिया जाता है। यहां कोविड-19 प्रोटोकॉल की भी पूरी पालना की जा रही है। सैनेटाइजर, मास्क एवं सोशियल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए भोजन की प्रक्रिया संपादित होती है। रसोई स्थलों पर नियमित तौर पर सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया जाता है।

     उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने मेें भामाशाहों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया गया। अजमेर जिले में अब तक 47 हजार 60 व्यक्तियों ने इस योजना का लाभ उठाया है। अजमेर में 26898, ब्यावर में 6025, किशनगढ़ में 4844, केकड़ी में 189, नसीराबाद में 3803, पुष्कर में 1287, सरवाड़ में 853 तथा बिजयनगर में 3134 व्यक्ति लाभान्वित हुए।

अजमेर शहर में कराया त्रिस्तरीय व्यवस्था से भोजन उपलब्ध

     उन्होंने बताया कि अजमेर शहर में नगर निगम के माध्यम से तीन स्तरों पर भोजन उपलब्ध करवाए गए। रसोई स्थलों, आश्रय स्थलों तथा चिकित्सालयों, कोविड केयर सेन्टरों एवं क्वारेंटाईन केन्द्रों पर भोजन प्रदान किया गया। अजमेर नगर निगम क्षेत्र में चिकित्सालयों, कोविड केयर सेन्टरों तथा आइसोलेशन सेंटरों पर 14 हजार 127 भोजन के पैकेट वितरित किए गए। आरआरटीआई क्वारेंटाईन सेण्टर पर 880, आयुर्वेद चिकित्सालय कायड़ स्थित कोविड केयर सेण्टर पर 587 तथा जेएलएन हॉस्पिटल पर 6320 पैकेट प्रदान किए गए। स्वयंसेवी संस्थाओं का भी इस कार्य में भरपूर सहयोग मिला।

     उन्होंने बताया कि विभिन्न आश्रय स्थलों पर 809 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध करवाया गया। आश्रय स्थल आजाद पार्क में 247, जेएलएन हॉस्पिटल में 24, पडाव में 145, जनाना अस्पताल में 105, देहली गेट में 336, कोटडा में 50 एवं पंचशील पीएचसी में 196 व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन करवाकर लाभान्वित किया गया।

     उन्होंने बताया कि अजमेर शहर में 11 स्थानों पर इन्दिरा रसोई योजना के माध्यम से भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। लॉकडाउन आरम्भ होने से अब तक 11 हजार 962 व्यक्तियों ने निःशुल्क भोजन का लाभ उठाया है। इनमें 10 इन्दिरा रसोई स्थल तथा एक एक्सटेंशन काउण्टर हैं। जरूरतमन्द व्यक्ति आश्रय स्थल पड़ाव, रेल्वे स्टोशन के पास गांधी भवन, आश्रय स्थल देहली गेट, रोड़वेज बस स्टेण्ड, आश्रय स्थल जेएलएन हॉस्पिटल, प्राइवेट बस स्टेण्ड कोटड़ा, आश्रय स्थल जनाना, चूंगी चौकी शास्त्री नगर, पुरानी विश्राम स्थली पुष्कर रोड़ एवं आश्रय स्थल माखुपुरा के साथ-साथ नंद घर सामुदायिक भवन परबतपुरा के एक्सटेंशन काउण्टर पर जाकर भोजन कर सकते है।



Comments