सतगुरु ग्रुप और शेवाराम लालचंदानी ट्रस्ट के सहयोग से 21 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भेंट किए गए
हर जीवन को प्राणवायु अभियान
(अजमेर) सतगुरु ग्रुप और शेवाराम लालचंदानी ट्रस्ट के सहयोग से 21 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर अजमेर के नागरिकों हेतु ज़िला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को भेंट किये ।
इसमें से 15 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर जेएलएन हॉस्पिटल के लिये एव 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मित्तल हॉस्पिटल एव एक शेवाराम लालचंदानी ट्रस्ट द्वारा आमजन के उपयोग के लिये रखा गया ।
इस अवसर पर ज़िला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित सतगुरु ग्रुप के प्रेसिडेंट प्रकाश लालचंदानी, वाइस प्रेसिडेंट राजा डी थारवानी एव सीएफओ विजय आसनानी सहित चिकित्सा अधिकारी सहभागी बने ।
इस दौरान जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, विधायक वासुदेव देवनानी सद ग्रुप के प्रेसिडेंट प्रकाश लालचंदानी, वाइस प्रेसिडेंट राजा डी थारवानी, सीएफओ विजय हास्नानी, सीएमएचओ डॉ केके सोनी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment