राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरीसीन-बी के अतिरक्त 19,420 इंजेक्शन दिये गये

प्रतीकात्मक फोटो


21 मई को देशभर में एम्फोटेरीसीन-बी के 23680 इंजेक्शनों का आवंटन किया गया

रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानन्द गौडा ने घोषणा की है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्रीय संस्थानों को एम्फोटेरीसीन-बी के अतिरक्त 19,420 इंजेक्शन आवंटित किये गये हैं। ये इंजेक्शन 24 मई, 2021 को दिये गये हैं।

इसके अलावा, 21 मई को देशभर में एम्फोटेरीसीन-बी के 23680 इंजेक्शनों का आवंटन किया गया था।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरीसीन-बी के अतिरक्त 19,420 इंजेक्शन दिये गये




Comments