जयपुर : कर भवन में कोविड-19 टीकाकरण शिविर का हुआ आयोजन, 191 कार्मिकों ने लगवाया टीका
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
(जयपुर) वाणिज्यिक कर विभाग मुख्यालय में सोमवार को कोविड-19 के विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। विभाग के 191 अधिकारियों व कर्मचारियों ने शिविर मे उत्साह से टीका लगवाया।
मुख्य कर आयुक्त रवि जैन ने बताया कि विभाग के 18 से 44 आयुवर्ग के कार्मिकों ने आयोजित शिविर में उत्साह से टीकाकरण करवाया। टीकाकरण से कार्मिकों को वैश्विक महामारी के विरुद्ध लड़ने मंक मदद मिलेगी। उन्होंने कार्मिकों से अपील की कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन जगवीर सिंह ने बताया कि शिविर में 191 अधिकारियों व कर्मचारियों ने टीका लगवाया।
इससे पूर्व शुक्रवार को विभाग के झालाना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में टीकाकरण का सफल आयोजन किया गया था जिसमे 151 कार्मिकों को टीका लगा था।
Comments
Post a Comment