अजमेर : जिला मुख्यालय पर 189 बैड मरीजों के लिए उपलब्ध, 36 मरीज हुए डिस्चार्ज
![]() |
फाइल फोटो |
(अजमेर) जिला मुख्यालय पर कोरोना मरीजों के लिए उपचाररत चिकित्सालयों में शनिवार को 189 बैड मरीजों के लिए उपलब्ध हुए। चिकित्सालयों में से 36 मरीज डिस्चार्ज हुए।
![]() |
फाइल फोटो |
(अजमेर) जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि जिला मुख्यालय पर तीन कोविड डेडीकेड चिकित्सालयों में कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जेएलएन चिकित्सालय, राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर तथा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील में कोरोना मरीजों के लिए शनिवार को 189 बैड उपलब्ध रहे। जेएलएन चिकित्सालय में 154, सैटेलाईट चिकित्सालय में 15 तथा पंचशील अरबन सीएचसी में 20 बैड मरीजों के लिए उपलब्ध है। इस दिन जेएलएन चिकित्सालय से 27, सैटेलाईट चिकित्सालय से एक तथा पंचशील अरबन सीएचसी से 8 मरीज डिस्चार्ज हुए।
उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्य सरकार द्वारा चिकित्सालय को 50 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर प्राप्त हुए। इन्हें इंसटाल कराकर मरीजों लिए काम में लिया जाएगा। इसी प्रकार महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा 3 ट्रांसपोट वेंटीलेटर्स प्रदान किए गए। इन्हें मरीजों के लिए काम में लेना प्रारम्भ कर दिया है।
Comments
Post a Comment