अजमेर : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही



सीएसएम मॉल में पेपे जीन्स एवं गेम वल्र्ड 72 घंटे के लिए सीज

आरएएस देविका तोमर एवं आरपीएस प्रियंका रघुवंशी ने की कार्यवाही

मास्क नहीं पहनने पर चौपाटी पर काटे बड़ी संख्या में चालान

कोराना गाइडलाइन की सख्ती से पालना के लिए बनाए 9 इंसीडेन्ट कमाण्डर

(अजमेर) कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्यवाही की। सीएसएम मॉल में पेपे जीन्स एवं गेम वल्र्ड को 72 घंटे के लिए सीज किया गया। अजमेर शहर में कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने के लिए 9 इंसीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त किए गए है।

     जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर शहर में कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 9 इंसीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त किए गए है। इनके दल द्वारा क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण किया जाकर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाई जाएगी। ये दल राजकीय अवकाशों में भी कार्यरत रहेंगे। इंसीडेन्ट कमाण्डर द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कन्टेनमेंट जोन की घोषणा की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन में टेस्ट, ट्रेसिंग एवं आइसोलेशन प्रोटोकॉल को सुनिश्चित किया जाएगा। नए कोरोना मरीजों की डेली विजिट की जाएगी। मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसी प्रकार व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में भी कोविड नियमों की पालना करवाई जाएगी। शादी समारोह, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए निगरानी रखी जाएगी। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाए जाने पर चालान काटकर जुर्माना वसूलने के साथ-साथ प्रतिष्ठानों को सीज करने की कार्यवाही भी की जाएगी।

     उन्होंने बताया कि प्रत्येक इंसीडेन्ट कमाण्डर के साथ पुलिस अधिकारी एवं नगर निगम अधिकारी भी कार्यरत रहेंगे। इसके अलावा एसीटी टीम भी कार्य करेगी। इसमें निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त सुपरवाईजर प्रभारी अधिकारी होंगे। स्थानीय बीएलओ, आंगनबाडी कार्यकर्ता, नगरीय निकाय के कर्मचारी इसके सदस्य होंगे। इस टीम के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल की पालना करवाई जाएगी। यह टीम कोरोना टीकाकरण में भी सहयोग करेगी। क्षेत्र में टीम द्वारा कोरोना टीकाकरण के लिए आमजन को प्रेरित किया जाएगा।

     उन्होंने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटडा एवं रामनगर के लिए उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा, अंदरकोट एवं डिग्गी बाजार के लिए जिला रसद अधिकारी हीरा लाल मीणा, पुलिस लाइन के लिए नगर निगम की उपायुक्त तारामति वैष्णव, पंचशील एवं वैशाली नगर के लिए लोक सेवाएं की सहायक निदेशक देविका तोमर, पहाडगंज एवं अजयनगर के लिए स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक अनुपमा टेलर, गढी मालियान, रामगंज एवं चन्द्रवरदाई नगर के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक हेमन्त स्वरूप माथुर, राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय क्षेत्र के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त सुनिता यादव, जेपी नगर मदार, श्रीनगर रोड एवं गुलाबबाडी के लिए जिला रसद अधिकारी ग्रामीण अंकित पचार तथा जेएलएन अस्पताल के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन को संबंधित क्षेत्र के लिए इंसीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त किया गया है।

कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर हुई कार्यवाही

     जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त इंसीडेन्ट कमाण्डरों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए समझाइश की गई। विभिन्न स्थानों पर मास्क विहीन व्यक्तियों को मास्क पहनने के लिए पाबंद करने के साथ ही चालान काटे गए। देहली गेट, गंज क्षेत्र तथा चौपाटी पर बड़ी संख्या में चालान काटे गए। पंचशील एवं वैशाली नगर के लिए नियुक्त इंसीडेन्ट कमाण्डर देविका तोमर ने पुलिस उप अधीक्षक सुप्रियंका रधुवंशी के साथ सीएसएम मॉल में बड़ी कार्यवाही की। यहां पेपे जीन्स एवं गेम वल्र्ड में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाया गया। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इन प्रतिष्ठानों को आगामी 72 घंटे के लिए सीज किया गया है।

कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन पर 5 प्रतिष्ठान सीज

 उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीना ने बताया कि सोमवार को नसीया एवं देहली गेट क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की पालना के संबंध में कार्यवाही की गई। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर समीर रेस्टोरेंट देहली गेट के बाहर, नेशनल मेडीकल स्टोर देहली गेट, शराब की दुकान शोभराज होटल के पास, नामदेव टीकमचंद क्लोथ स्टोर नसीया के पास एवं नरेश क्लोथ स्टोर गंज को आगामी 24 घण्टे के लिए सीज किया गया। मास्क विहीन 11 व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए 4900 रूपए वसूल किए गए।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------


Comments