अजमेर : एनटीईपी एम्प्लोयीस यूनियन की ओर से डीटीओ व प्रदेश उपाध्यक्ष का किया गया सम्मान
![]() |
डॉ अखिलेश वर्मा डॉ लोकेश गुप्ता का माला अर्पण कर स्वागत करते हुए |
![]() |
डॉ लोकेश गुप्ता विकास ठक्कर का स्वागत करते हुए |
(अजमेर) कल दिनांक 6 अप्रैल को जिला क्षय निवारण केंद्र ब्यावर पर आयोजित मासिक समीक्षा बैठक के पश्चात नेशनल ट्यूबर्क्युलोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम अजमेर के पदाधिकारियों द्वारा डिस्ट्रिक्ट टी बी ऑफिसर डॉ लोकेश गुप्ता व अजमेर जिला अध्यक्ष/राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष विकास ठक्कर का माला अर्पण कर स्वागत किया गया ।
![]() |
टी बी एलिमिनेशन की मासिक बैठक |
अधिक जानकारी देते हुए यूनियन के प्रवक्ता हरीश चैनानी ने बताया की बीते 24 मार्च को वर्ल्ड टी बी डे के अवसर पर अजमेर डीटीओ डॉ लोकेश गुप्ता को जयपुर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया व डॉ गुप्ता ने जयपुर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया ।
![]() |
डॉ लोकेश गुप्ता जयपुर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रेजेंटेशन देते हुए |
इसी के साथ साथ बीते 24 मार्च को वर्ल्ड टी बी डे के अवसर पर प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज अजमेर डॉ वीर बहादुर सिंह ने विकास ठक्कर टीबीएचवी द्वारा टीबी एलिमिनेशन के सरहानिये कार्यो के लिए ठक्कर को प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया ।
![]() |
विकास ठक्कर प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज से सम्मानित होते हुए |
![]() |
विकास ठक्कर |
इसी के चलते आज डॉ लोकेश गुप्ता व विकास ठक्कर का मालार्पण कर स्वागत किया गया ।
गौरतलब है की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से वर्ष 2025 तक तपेदिक रोग (टीबी) के सफाए का संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने 13 मार्च 2018 को नई दिल्ली में टीबी खात्मा शिखर सम्मेलन में टीबी के सफाए के अभियान की शुरुआत की थी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस अभियान को मिशन के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। आपको बता दें कि विश्व भर से टीबी के खात्मे के लिए तय की गई समयसीमा वर्ष 2030 है, जबकि पीएम मोदी ने इसके पांच साल पहले ही देश से टीबी के खात्मे का एलान किया है।
![]() |
टी बी एलिमिनेशन की मासिक बैठक |
चैनानी ने बताया की जब से डॉ गुप्ता अजमेर जिले में पदस्थापित है तभी से अजमेर जिला निरंतर टी बी एलिमिनेशन की ओर अग्रसर है, चैनानी के अनुसार डॉ गुप्ता अपनी टीम को हमेशा साथ लेकर चलते है व उनके लिए उनका स्टाफ सबसे महत्वपूर्ण है तथा वह टीम वर्क में विश्वास रखते है ।
कार्यक्रम के अंत में संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागचंद शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया व डॉ गुप्ता ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की उनका यह सम्मान सिर्फ उन्ही का नहीं है बल्कि यह सम्मान उनकी पूरी टीम का सम्मान है क्योकि यह एक टीम वर्क है।
डॉ गुप्ता ने बताया की उनको निरंतर उनके उच्च अधिकारी जिले के सीएमएचओ डॉ के के सोनी, राजस्थान राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ विनोद गर्ग, राजस्थान राज्य उप क्षय रोग अधिकारी डॉ पुरुषोत्तम सोनी, के एन एस टी डी सी डायरेक्टर डॉ मोती आसनानी, आई आर एल लैब प्रभारी डॉ तरुण पाटनी आदि का निरंतर मार्ग दर्शन व सहयोग प्राप्त होता रहता है जिसके चलते अजमेर जिला टी बी एलिमिनेशन की ओर अग्रसर है ।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment