अजमेर : जिला कलेक्टर का आदेश, टीकाकरण केंद्रो पर पर्याप्त स्टाफ रखने के दिए निर्देश
![]() |
फाइल फोटो |
(अजमेर) जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कोरोेना टीकाकरण केंद्रो पर पर्याप्त स्टाफ रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले के प्रत्येक कोरोना टीकाकरण केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए है। एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए आने वाले व्यक्तियों की बढ़ी हुई संख्या के अनुसार नए टीकाकरण केंद्र भी स्थापित किए गए है। इन केंद्रो पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रशिक्षित कार्मिक भी तैनात किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने जिले वासियों को कोरोना का टीका लगाने की अपील करते हुए बारी आने पर प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगाने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण केंद्रो पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त वैक्सीनेटर की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेटर की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करवाएंगे। इन वैक्सीनेटर को टीकाकरण केंद्रो पर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर में पारगंत कार्मिकों को टीकाकरण केंद्राें पर सत्यापनकर्ता के रूप में लगाया जाता है। सत्यापनकर्ता द्वारा ऑनलाइन पुष्टि के उपरांत ही टीकाकरण किया जा सकता है। इसके अभाव में टीकाकरण प्रक्रिया बाधित हो जाती है। चिकित्सा विभाग के अलावा अन्य विभागों से भी कम्प्यूटर में पारंगत कार्मिकों को सत्यापनकर्ता के रूप में लगाया जा सकता है। प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर एक आरक्षित सत्यापनकर्ता आवश्यक रूप से रखा जाए। प्रत्येक दिन के लिए सत्यापनकर्ता निश्चित किए जाए। सत्यापनकर्ता चिकित्सा विभाग के कार्मिक होने पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य विभाग के कार्मिक होने पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी की पूर्व अनुमति पर ही अवकाश पर रह सकेंगे।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment