अजमेर : कोविड संक्रमण पर नियंत्रण के लिए हुई बैठक, सीएमएचओ डॉ सोनी ने चिकित्सा अधिकारियो को दिये निर्देष

 



 (अजमेर) जिले में बड़ते कोरोना संक्रमण पर सीएमएचओ डॉ के के सोनी की अध्यक्षता मे स्वास्थ्य संकुल भवन मे शहरी चिकित्सा संस्थान के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियो की मिटिंग बुलाई गई जिसमे सीएमएचओ डॉ सोनी सहित डाॅ.आर एस किराडिया, डिप्टी सीएमएचओ, मुकेष खोरवाल, एपिडिमियोलोजिस्ट, आईडीएसपी, नंदकिषोर पारीक, डाटा मैनेजर, षिखर जैन, डीईओ उपस्थित थे। 

बैठक में कोरोना के बढते केस पर चिंता जाहिर की और कोविड रोग के नियंत्रण हेतु बैठक मे उपस्थित चिकित्सा अधिकारियो को निम्न निर्देष दियेः-


01.      सभी चिकित्सा संस्थानो पर कोविड सेम्पलिंग करते हुये इसमे वृद्वि लावें ।


02.      पाॅजिटीव रोगी के घर के आसपास के 50 घरो का सर्वे करवाये।


03.      बाहर से आने वाले व्यक्ति यदि नेगेटिव रिपोर्ट के साथ नही आते है तो उनको 14 दिवस के लिये हाॅम क्वारेंटाईन किया जावे।


04.      पाॅजिटीव रोगी को तत्काल उपचार देते हुये हाॅम क्वारेंटाईन करे।


05.      पाॅजिटीव रोगी के सम्पर्क मे आये व्यक्तियो की पहचान कर उन्हे हाॅम क्वारेंटाईन करे।


06.      अपने अपने क्षेत्र मे पाये जाने वाले पाॅजिटीव एवं सम्पर्क मे आये व्यक्ति की सूचना वार्डवार प्रतिदिन संबंधित इंसीडेट अधिकारी/मजिस्ट्रेट, संबंधित थानाधिकारी को देंगे।


07.      जिस क्षेत्र 5 या 5 से अधिक घरो मे केस मिले तो संबंधित इंसीडेंट अधिकारी से सम्पर्क कर मिनी कंटेनमेंट बनाया जाना सुनिष्चित करे।


08.      कोविड वेक्सीनेषनः- वैक्सीनेषन के लक्ष्यो को पूरा करते हुये किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जावे।


09.      आईएचआईपी पोर्टलः-ओपीडी मे आने वाले संचारी रोगो से ग्रसित रोगियो का डाटा उसी समय पोर्टल पर इंद्राज करने हेतु निर्देषित किया।


10.      यूके एवं अन्य देषो से आने वाले यात्रियो को 14 दिनो तक हाॅम क्वारेंटाईन करने हेतु निर्देषित किया।


11.      उक्त के साथ साथ विभाग द्वारा चलाये जा रहे समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमो पर जोर देने हेतु निर्देषित किया।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------

 

Comments