अजमेर : संभागीय आयुक्त ने किया उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का निरीक्षण
अधिकारियों को दिए मौके पर ही निस्तारण के निर्देश
(अजमेर) जिले में शुक्रवार को आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान द्वारा किया गया। इसमें अधिकारियों को प्रार्थियों की समस्या का निस्तारण मौके पर ही करने के निर्देश प्रदान किए गए।
संभागीय आयुक्त डॉ.वीना प्रधान ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। शुक्रवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन संबंधित उपखण्ड अधिकारियों द्वारा किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के समाधान संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश प्रदान किए गए। अधिकारी प्रार्थियों की अधिकतम समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही करने का प्रयास करें।
उन्होंने बताया कि नसीराबाद उपखण्ड की जनसुनवाई श्रीनगर पंचायत समिति में हुई। ग्रामीणों ने बस सेवा आरम्भ कराने के बारे में अवगत कराया। यहां राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम तथा नगर निगम अजमेर से बस सेवा आरम्भ करवाई जाएगी। सरवाड़ में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए। विभिन्न स्थानों पर ठेकेदारों द्वारा सड़क खोदने के पश्चात् उसकी मरम्मत नहीं करने को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। इस संबंध में ठेकेदार को भुगतान सड़क की मरम्मत करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को पाबंद किया। केकड़ी में किसानों की फसल की खरीद कृषि मण्डी द्वारा करने के निर्देश दिए गए।
उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित
अजमेर जिले में शुक्रवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का विभिन्न स्थानों पर आयोजन किया गया। इसमें प्राप्त प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा ने बताया कि अजमेर उपखण्ड क्षेत्र की जनसुनवाई उपखण्ड कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें 12 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें से 8 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने करने वाले 5 व्यक्तियों को आ रही दिक्कतों का समाधान तथा 3 परित्यक्ताओं के प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी किए गए। क्षेत्र के स्कूल एवं आंगनबाडी भवनों की मरम्मत का कार्य विकास अधिकारी के माध्यम से करवाए जाएंगे।
पुष्कर में उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह चौहान की अध्यक्षता में जनसुनवाई हुई। इसमें सड़कों की मरम्मत करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। इसी प्रकार श्रीनगर, सरवाड़ एवं केकड़ी में भी आयोजित जन सुनवाई में आमजन की समस्याओं का निराकरण किया गया।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment