अमर शहीद जिंदाबाद के नारों से गुंजा शहीद स्मारक, वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित
अजमेर । हिन्द सेवा दल द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर देश की आज़ादी में अपना जीवन न्योछावर करने वाले वीर सपूतों भगतसिंह आज़ाद, राजगुरु व सुखदेव को याद कर नमन किया गया । प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि मंगलवार को स्टेशनरोड स्थित शहीद स्मारक पर इन अमर शहीद सैनानियों को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई एवम जिंदाबाद के नारों से शहीद स्मारक को गुंजायमान कर दिया । एवम उनके द्वारा देश की आज़ादी के लिए दिए गए बलिदान को याद किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता दल के अध्यक्ष आर के महावर ने की । उपस्थित जनो ने जोशीले नारे लगा वातावरण देश भक्तिमय कर दिया । इस अवसर पर राजेन्द्र गांधी, पवन आनन्दकर, दर्श महावर , आर के महावर ,दिनेश शर्मा, विजय काकाणी, सुभाष चांदना , एडवोकेट तरूणा जांगीड, अकिंता वर्मा, शबाना खान , आभा गांधी, राजवीर सिंह , राकेश शर्मा सुल्ताना खान ,दीपक ठाकुर , हर जीत सिंह, नीलम रिकू, आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment