आगामी पर्वो पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिए निर्देश
(अजमेर) जिले में मार्च एवं अप्रेल माह में मनाए जाने वाले पर्वों के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने क निर्देश जारी किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में आगामी 28 मार्च को होली का दहन, 29 मार्च को धूलण्डी, 13 अप्रेल को चेटीचण्ड, 21 अप्रेल को रामनवमी तथा 25 अप्रेल को महावीर जयन्ती का पर्व मनाया जाएगा। इन अवसरों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है। इनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में गणमान्य नागरिकों, राजनैतिक तथा सामाजिक व्यक्तियों एवं विभिन्न सम्प्रदायों के प्रतिनिधियों तथा पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समुचित व्यवस्था की जाएगी। क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इन पर्वों पर कोविड-19 की पालना भी सुनिश्चित की जाएगी।
होली पर्व पर सफाई एवं फायर बिग्रेड की व्यवस्था हो चाक चोबन्द
होली एवं धुलण्डी पर्व के दौरान 28 एवं 29 मार्च को नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था एवं फायर बिग्रेड व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आगामी 28 एवं 29 मार्च को होली-धुलण्डी पर्व के दौरान नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, महत्वपूर्ण क्षेत्रों में डीडीटी पाउडर छिड़काव, फायर बिग्रेड वाहन एवं कार्मिकों की तैनातगी सुनिश्चित की जाएगी।
होली पर्व पर उपलब्ध रहेगी एम्बुलेंस
होली पर्व पर किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए 27 से 30 मार्च तक एक एम्बुलेंस पुलिस कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने सामुहिक चिकित्सालय संघ के अधीक्षक को निर्देशित किया है।
चेटीचण्ड पर्व के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश
आगामी चेटीचण्ड पर्व के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने निर्देश प्रदान किए है।
जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि चेटीचण्ड महोत्सव कमेटी द्वारा 3 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन 12,13 एवं 14 अप्रेल को किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जाता है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न विभागों द्वारा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग, नगर निगम, चिकित्सा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम, टाटा पॉवर एवं अन्य विभागों द्वारा व्यवस्थाएं की जाएगी।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment