बिना निर्माण लाईसेंस के कॉस्मेटिक निर्माण पर औषधि नियंत्रण संगठन की कार्यवाही

 


(जयपुर/बारां) औषधि नियंत्रण संगठन के नकली दवा प्रकोष्ठ की जयपुर एवं बांरा टीम ने बारां के नियाडी बावडी नयापुरा में बिना लाईसेंस के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जासमीन मेहन्दी कोन के निर्माण पाये जाने पर छापामार कार्यवाही की गयी। 

 औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा ने बताया कि बांरा जिले में बिना लाईसेंस के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जासमीन मेहन्दी कोन के निर्माण की शिकायत मिलने पर औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम जांच के लिए भेजी गयी। टीम ने मौके पर जाहिद हुसैन के घर पर पुलिस इमदाद के साथ छापा मारा। छापे के दौरान जाहिद हुसैन के छोटे भाई तनवीर हुसैन उपस्थित मिले। मौके पर घर में जासमीन मेहन्दी कोन के नाम से कोस्मेटिक प्रोडक्ट का निर्माण करना पाया गया एवं रॉ मेटेरियल के क्रय बिल एवं जासमिन मेहंदी कोन का विक्रय रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया गया।

 

औषधि नियंत्रक ने बताया कि कोस्मेटिक प्रोडक्ट निर्माण के लिये औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली 2020 के अन्तर्गत निर्माण लाइसेंस नहीं पाये गये। टीम ने दो कास्मेटिक प्रोडक्ट के नमूने जांच हेतु लिया जाकर शेष फिनिश्ड गुड्स स्टॅाक एवं मेहंदी कोन निर्माण मे प्रयुक्त होने वाले आर्टिकल व पैकिंग मेटेरियल आदि को नियमानुसार जब्त किया। जप्त जासमिन मेहन्दी कोन का अनुमानित मूल्य लगभग 11,700 रुपये है। जप्त की गई औषधियों की अभिरक्षा के आदेश हेतु न्यायालय में आवेदन किया है। तत्पश्चात् प्रकरण में जांच उपरान्त औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 व प्रसाधन सामग्री नियमावली 2020 के तहत जांच कर न्यायिक कार्यवाही की जायेगी। राज्य में समस्त अधिकारियों को भी नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु अलर्ट जारी कर दिया गया है।

 टीम में जयपुर से सहायक औषधि नियंत्रक अनूप रावत, औषधि नियंत्रण अधिकारी मनीष मोदी एवं सॉवरमल एवं बांरा जिले के औषधि नियंत्रण अधिकारी सुरेन्द्र पारेता एवं नरेन्द्र कुमार राठौर शामिल थे।   

 

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------

Comments