अजमेर : महिला पटवारियों ने रखा उपवास
(अजमेर) महिला दिवस के दिन अजमेर ज़िले की समस्त महिला पटवारियों ने पटवार संघ की तीन सूत्री माँग को लेकर ज़िला कलेक्टर कार्यालय पर उपवास रख कर विरोध दर्ज कराया कराया।
ज़िलाध्यक्ष विनोद रतनू ने बताया की एक तरफ़ राज्य सरकार महिला हितैषी होने का ढोंग कर रही है तो दूसरी तरफ़ राजस्थान की समस्त महिला पटवारी उपवास रख कर बैठी है और अपनी ग्रेड पे बढ़ाने की माँग कर रही है ।
पटवार संघ पिछले 14 महीने से अपनी माँगो को लेकर आंदोलनरत है और पंद्रह फ़रवरी से जयपुर में लगातार धरने पर बैठा है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक पटवार संघ की माँगो पर कोई विचार नहीं किया गया है और ना ही पटवार संघ की माँगो को मानने को तैयार है।
पटवार संघ अपनी माँगो को तब तक डटा रहेगा जब तक हमारी माँगो को नहीं माना जाएगा ।
पटवार संघ मजबूरन पूर्ण बहिष्कार पर जाएगा । जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की होगी ।
आज महिला उपवास में ज़िले से रंजना भाटी, रंजना शर्मा, कुसुमलता, ज्योति पाण्डे, सीमा शर्मा, सुनीता टाँक, सुनीता प्रजापत, सूरमा, ज्योत्सना, माया आदि के साथ ज़िले के समस्त पुरुष और महिला पटवारी शामिल हुए ।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment