विश्व उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
(अजमेर) रसद विभाग द्वारा विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर 15 मार्च को संगोष्ठी का आयोजन कलक्टर सभागार में किया गया।
जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में कलक्टर सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय टेकलिंग प्लास्टिक पोल्यूशन था। विशेषवक्ता सह आचार्य डॉ. मधु जैन एवं डॉ. माणक जैन ने संगोष्ठी के विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला। वर्तमान में उपभोक्ता अपनी सुख सुविधाओं के लिए प्लास्टिक का अनुचित उपयोग कर रहा है। इससे प्रकृति के साथ खिलवाड हो रहा है। यह स्वंय उसके तथा आगे आने वाली पीढ़ीयों के भविष्य के लिए हानिकारक है। विधिक माप विज्ञान अधिकारी सुभावना दयाल ने कहा कि उपभोक्ता प्लास्टिक का कम उपयोग करें तथा उपभोग के साथ प्रकृति का भी ध्यान रखें तभी उसका व देश का सतत् विकास संभव है।
उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, एवं सदस्य अल्का रानी जैन उपस्थित थे। संगोष्ठी में व्यापार मण्डल एवं पेट्रोल पंप संगठन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस निरीक्षक राम अवतार, अखिल उपभोक्ता महासंघ के सचिव नरेन्द्र पाल, उपभोक्ता महासंघ जयपुर के मण्डल अध्यक्ष सागर सिंह राठौड़ तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधि, जिला रसद कार्यालय के अधिकारी, प्रवर्तन स्टाफ, कार्मिक व उपभोक्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक ने किया। रेणुका चतुर्वेदी ने संगोष्ठी में उपस्थित सभी आगन्तुकों का अभिवादन कर संगोष्ठी की शुरूआत की।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment