शहीद दिवस पर राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर अजमेर ज़िले की समस्त तहसीलों के पटवारी एक दिवसीय अनशन पर

आज शहीद दिवस के दिन राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर अजमेर ज़िले की समस्त तहसीलों के पटवारी एक दिवसीय अनशन पर रहे और एक दिन के धरने पर रहे ।

पटवार संघ ज़िलाध्यक्ष विनोद रतनू ने बताया कि पिछले 14 महीने से पटवारी आंदोलनरत है और सरकार ने अभी तक पटवार संघ की मुख्य माँग ग्रेड पे 3600 मानी नहीं है ।

इस से क्षुब्ध होकर पटवार संघ ने आज शहीद भगत सिंह राज़गुरु और सुखदेव के शहीद दिवस के दिन श्रधांजलि अर्पित की और एक दिन का अनशन रखा और तहसील मुख्यालय पर धरना देते हुए रोष ज़ाहिर किया और सरकार से माँग कि की जल्द से जल्द पटवार संघ की तीन सूत्री माँगो का निस्तारण किया जाए ।

आज के इस कार्यक्रम में दीपक चौधरी करतार जाट सुरेंद्र चौधरी हेतु शर्मा अमित खींची रामदीन जाट पप्पू सिंह रावत आनंद लुनीवाल साजन सुनारीवाल ज्योति पाण्डे दर्शना सबल सपना जाटव कविता आदि पटवारी शामिल हुए ।



Comments