चिकित्सा मंत्री ने किया एचडब्ल्यूसी पिंक रन एंड राइड पोस्टर का विमोचन
(जयपुर, राजस्थान) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु
शर्मा ने शुक्रवार को अपने राजकीय आवास से 7
से 14
मार्च तक होने वाले वर्चुअल एचडब्ल्यूसी
पिंक रन एंड राइड पोस्टर का विमोचन किया। एचडब्ल्यूसी पिंक रन राइड 8 मार्च को प्रातः 6 बजे जवाहर सर्किल से
प्रारंभ की जाएगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आयुष्मान
भारत हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर अनुभाग द्वारा इस पिंक रन राइड का आयोजन किया जा रहा
है। 7 से 14 मार्च तक होने वाले एचडब्ल्यूसी पिंक रन एंड राइड का निशुल्क
रजिस्ट्रेशन माध्यम से करवाया जा सकता है। इस रन एंड राइड में प्रतिभागी 1 किमी, 2, 5, 10 व
21 किलोमीटर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
इस राइड का मकसद समुदाय में बेहतर
स्वास्थ के प्रति जागरूकता लाना है। आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य में
संचालित सभी उपस्वास्थ्य और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य कल्याण केंद्र के तौर पर
संचालित किए जा रहे हैं, जहां आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से
आने वाले दिनों में स्वास्थ्य दिवस भी आयेाजित किए जाएंगे।
इस आयोजन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए
जा रहे हैं। प्रतिभागी क्यूआर कोड स्कैन कर इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम
में 7 मार्च से 14 मार्च तक सातों दिन 24
घंटे में कभी भी भाग लिया जा सकता है।
पोस्टर विमोचन के मौके पर एनएचएम निदेशक
नरेश ठकराल, जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. के.के. शर्मा, निदेशक आरसीएच डॉ.
लक्ष्मण सिंह ओला, एचडब्ल्यूसी के परियोजना निदेशक डॉ. रोमिल सिंह सहित अन्य
अधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment