अजमेर : प्रभारी सचिव ने की जिले में योजनाओं की समीक्षा
प्रभारी सचिव ने कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के दिए निर्देश
(अजमेर) प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने कहा कि जिले में कोविड गाइडलाइन एवं अन्य निर्देशों की सख्ती से पालना करवाई जाए। राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। आगामी गर्मी के दिनों को देखते हुए सुचारु पेयजल आपूर्ति का विशेष ध्यान रखा जाए।
प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने आज कलक्ट्रेट में विभिन्न विकास कायोर्ं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस समय सर्वोच्च प्राथमिकता कोरोना का प्रसार रोकना है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार गाइडलाइन जारी की जा रही है। इसकी सख्ती से पालना करवाई जाए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय प्रशासन को निर्देश दिए कि सैंपलिंग बढ़ाई जाए। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। राज्य सरकार ने विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच की अनिवार्यता लागू की है। जो लोग रिपोर्ट नहीं ला रहे हैं, उन्हें 15 दिन के लिए क्वारन्टीन किया जाए। कोरोना के प्रसार को रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता है। नगरीय निकाय इसके लिए जन आंदोलन चलाए। अन्य सभी विभाग भी आमजन को जागरुक करने के लिए प्रयास करें।
देथा ने चिकित्सालयों में उपचार की सुविधा तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन के कार्य में और तेजी लाई जाए। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने उन्हें बताया कि आमजन को वैक्सीनेशन के लिए मिशन मोड पर काम किया जा रहा है। आमजन को वैक्सीन की उपयोगिता बताने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। प्रभारी सचिव ने जलदाय विभाग से आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए सुचारू जलापूर्ति की योजना तैयार रखने को कहा। उन्होंने कहा कि अभी से पूरी तैयारी रख ली जाए। पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां विशेष इंतजाम किए जाएं। उन्होंंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभान्वितों के बारे में भी जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने, मास्क पहनने तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएं। कोरोना से बचाव के लिए आमजन को जागरूकता अभियान चलाकर सावधान किया जाएं। जिला कलक्टर ने उन्हें बताया कि कोरोना टीकाकरण अभियान सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित हो रहा है। प्रत्येक संदिग्ध लक्षणों वाले व्यक्ति की जांच तथा उपचार सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को पाबंद किया गया है।
देथा ने स्मार्ट सिटी एवं महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने तथा पूरा काम-पूरी मजदूरी के निर्देश दिए। देथा ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं पर तुरन्त कार्य शुरू करने को कहा।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य अभियंता अविनाश शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment