अजमेर में अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने पत्रकारों के साथ की अभद्रता
(अजमेर) आज दोपहर अजमेर के बस स्टैंड चौराहे पर अधिवक्ताओ द्वारा अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था उस दौरान पत्रकार अपने कर्तव्य का निर्वहन रहते हुए कवरेज कर रहे थे तभी अधिवक्ताओ के एक समूह (असामाजिक तत्व) ने पत्रकारों के साथ गाली गलौच करते हुए धमकी दी व मारपीट की ।
आज दोपहर के समय बस स्टैंड चौराहे पर अजमेर के अधिवक्ता अपनी मांग को लेकर सड़कर पर टायर जलाकर व रोड जाम करके विरोध कर रहे थे इस दौरान अधिवक्ताओ द्वारा रोड पर लगाये गए जाम को लेकर आजमन/यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी, उसी का कवरेज सभी पत्रकार कर रहे थे ।
कवरेज के दौरान अधिवक्ताओ के एक समूह ने विडियो जर्नलिस्ट कृष्णा कंदोई पर हमला कर दिया, जब इसका विरोध अन्य पत्रकारों ने किया तो अधिवक्ताओ के अन्य समूह ने पुलिस की मौजूदगी में पत्रकार भरत मूलचंदानी, नितिन मेहरा, जीतेन्द्र सिंह सहित अन्य मीडिया कर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए देख लेने की धमकी दी ।
ऐसे में सबसे महत्वपूर्व व ध्यान देने योग्य बात यह है की जब अजमेर के वकील अपनी मांग को लेकर विरोध कर रहे थे उस दौरान सिर्फ पत्रकार ही थे जो वकीलों की मांग को मीडिया के माध्यम से हाई लाइट कर रहे थे परन्तु वकीलों द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथ जो यह कृत्य किया गया है वो घोर निंदा का विषय है ।
क्योकि यह एक पत्रकार की नैतिक ज़िम्मेदारी है की आमजन की आवाज़ को शासन व प्रशासन तक पहुचाएं परन्तु जब आज पत्रकार रोड जाम से हो रही आमजन की परेशानी को कवर कर रहे थे तो कुछ वकीलों (असामाजिक तत्वों) ने पत्रकारों पर हमला कर दिया ।
वकीलों के उक्त कृत्य को लेकर आज अजमेर के पत्रकारों ने आई एफ डब्ल्यू जे के बैनर तले व वरिष्ठ पत्रकार मनवीर सिंह चुण्डावत, अभिजित दवे आदि की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर व जिला पुलिस कप्तान को सक्षम स्तर से जांच करवाने व दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया ।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment