जल जीवन मिशन के अंतर्गत तीन दिवसीय तकनिकी प्रशिक्षण आयोजित
(अजमेर) जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कर प्रशिक्षण में सफल युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
अर्यमा सेवा समिति के सलाहकार तथा सुजल एवं स्वच्छ गाँव के राज्य स्तरीय प्रशिक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संरक्षित जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांवों के पढ़े लिखे युवाओं के लिए तकनिकी प्रशिक्षणों का आयोजन किया जा रहा हैं। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के मार्गदर्शन में किशनगढ़ की ग्राम पंचायतों मालियों की ढाणी में प्लम्बर, खातौली में फिटर एवं रूपनगढ में इलेक्ट्रीशियन ट्रैड के प्रशिक्षण प्रदान किए गए। इस दौरान जल जीवन मिशन के उद्देश्य, लक्ष्य एवं ग्राम स्तर पर की जाने वाली तकनिकी एवं सामाजिक जागरूकता संबंधी गतिविधियों को विस्तार से बताया गया। जल जीवन मिशन की उपयोगिता, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति एवं ग्राम पंचायतो की भूमिका पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि योजना के कार्यान्वयन के लिये ग्रामीणों के सहयोग से पारदर्शी डीपीआर बनाने पर बल दिया गया। इस दौरान जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं आरएसएलडीसी के अधिकारियों ने आकस्मिक निरिक्षण कर प्रशिक्षण को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की सलाहकार रीटा चतुर्वेदी द्वारा कार्यक्रम के साथ-साथ विभाग की कार्य योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। आरएसएलडीसी के जिला समन्वयक श्री निखिल बत्रा द्वारा योजना में तकनिकी उद्यमी की भूमिका एवं जिम्मेदारियों को सांझा किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित टेनर द्वारा आवश्यक टूल्स, तैयारियां, सावधानिया एवं मापन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही गाँव में ले जाकर प्रैक्टिकल भी बताया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment