स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल ने आश्वस्त किया की बाड़मेर में सीवरेज लाइन के कार्य में अनियमितता की जांच की जायेगी

 


 (जयपुर) स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि नगर परिषद क्षेत्र बाड़मेर में सीवरेज लाइन के कार्य में यदि गुणवत्ता खराब होने या अनियमितता की कोई भी शिकायत प्राप्त हुई तो उसकी निश्चित तौर पर जांच कराई जाएगी। 

धारीवाल प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि  बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र में कुल 40 वार्डों में से 25 वार्ड में सीवर लाइन डालने का काम वर्ष 2019 में ही पूरा हो चुका है। यह काम 28 वार्डों में एक साथ वर्ष 2012 में शुरू किया गया था। 

 

स्वायत्त शासन मंत्री ने बताया कि शेष रहे 15 वार्डों के लिए 75 किलोमीटर की सीवर लाइन डाली जाएगी। इसके अतिरिक्त पहले से बने हुये 10 एमएलडी के एसटीपी की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ 4.80 एमएलडी के नये एसटीपी का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आरयूआईडीपी के माध्यम से एशियन बैंक से 100 करोड रुपये का प्रावधान रखा जा रहा है।  

 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी ने इस संबंध में हस्तक्षेप करते हुये निर्देश दिये कि सदन में किसी भी सदस्य द्वारा उठाये गये मुद्दे को विभाग के अधिकारी संबंधित मंत्री के ध्यान में लाएंगे, जिससे इस मामले में की गई कार्यवाही के बारे में सदन में समय पर जानकारी दी जा सके। 

इससे पहले विधायक मेवाराम जैन के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में धारीवाल ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर के विभिन्न वाडोर्ं में सीवरेज लाईन डालने के कार्य लगभग 30 करोड 93 लाख रुपये व्यय किया जाकर पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कार्य अनुबन्ध की विशिष्ठियों के अनुरूप गुणवत्ता से करवाया गया है। अनियमितता के संबंध में विभाग में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

 

उन्होेंने बताया कि वंचित वाडोर्ं में सीवरेज लाईन आरयूआईडीपी, चतुर्थ चरण के द्वितीय फेज में स्वीकृति हेतु प्रयास किये जा रहे है। धारीवाल ने कहा कि भारत सरकार, राजस्थान सरकार एवं एशियन विकास बैंक से स्वीकृति उपरान्त उक्त कार्य संपादित  किया जाना संभव होगा।

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------

 

Comments