अजमेर : आनासागर से अवैध कब्जे हटाए जाएं - विधायक वासुदेव देवनानी



(अजमेर) अजमेर उत्तर से विधायक व राजस्थान सरकार के रहे पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री ने आज विधानसभा के शून्यकाल में अजमेर की अनासागर झील के चारों ओर हो रहे अतिक्रमण एव कृत्रिम मिट्टी डाल कर किये जा रहे अवेध क़ब्ज़े को रोकने एव झील के स्वाभाविक स्वरूप से छेड़छाड़ ना करने की तुरन्त कार्यवाही हेतु सदन का ध्यान आकर्षित किया । उन्होंने कहा कि पाथ वे का निर्माण भी झील की प्राकृतिक पेराफेरी को ध्यान में रखकर ही किया जाये।

वासुदेव देवनानी ने आनसागर झील पर हो रहे कब्जे का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि झील में कई जगहों पर बारादरी और पाथ वे बना हुआ है। मगर जहां पाथवे नहीं है, वहां झील में मिट्टी डालकर जमीनों पर कब्जा जमा रहे हैं। कब्जाधारी खुद को खातेदार बताते हैं, जबकि यह डूबक्षेत्र है। नगर निगम कार्रवाई में कोताही बरत रहा है। फौरी तौर पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं परिवहन और खनन विभाग भी अवैध मिट्टी डालने पर गंभीर नहीं है। इसलिए सरकार इस कब्जे को रोके और अतिक्रमणों पर कार्रवाई करे। 

अजमेर : आनासागर से अवैध कब्जे हटाए जाएं - विधायक वासुदेव देवनानी



Comments