अजमेर : अहिंसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम आयोजित
(अजमेर) स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगाठ अमृत महोत्सव एवं महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के कार्यक्रमों की श्रंखला में मंगलवार को अहिंसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव सिंह के बलिदान दिवस पर अहिंसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अहिंसा यात्रा महावीर सर्किल से आरम्भ होकर शहीद स्मारक तक पहुंची। शहीद स्मारक पर बलिदानी वीरों की याद में मौन रखा गया। अहिंसा यात्रा में स्वतंत्रता सैनानी शोभाराम गहरवार, गांधी दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, सह संयोयक शक्ति प्रताप सिंह, संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान, नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा एवं गजेन्द्र सिंह राठौड़, प्रोटोकोल अधिकारी आलोक जैन, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक श्याम लाल सांगावत, सौरभ बजाड सहित युवाओं ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां स्वतंत्रता सैनानी शोभाराम गहरवार का संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान एवं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने शॉल ओढाकर अभिनन्दन किया।
गांधी दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि सरकार द्वारा अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्वतंत्रता, क्रांतिकारियों एवं उनके आंदोलनों के इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। यह दिन भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के साथ-साथ समस्त बलिदानी वीरों को याद करने का दिन है। सम्पूर्ण देश इन असंख्य अनाम बलिदानियों का ऋणी है। उनके त्याग और संघर्ष से हमें यह दिन देखने को मिला है। समस्त वीरों को याद करने के लिए यह दिन प्रतीक बन गया है। समस्त भारतीयों को आगामी एक वर्ष तक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निवर्हन करने का प्रण लेना चाहिए।
संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने कहा कि भारत माता के तीन वीर इस दिन फांसी पर लटके थे। उन्होंने हँसते-हँसते फांसी के फंदे को गले लगाया था। उन्होंने युवा पीढी के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया। वर्तमान पीढ़ी को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। देश को अपनी जान से भी बढ़कर मानने वाले ये बलिदानी हमें सही राह दिखा सकते हैं।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी ने कहा कि युवा वर्ग नये युग का सूत्रपात करता है। तत्कालीन तीन युवाओं का बलिदान क्रांति को आगे बढाने का माध्यम बना। डॉ. राकेश कटारा ने कहा कि हमें नैतिकता के विचारों से क्रांतिकारियों द्वारा दिखाई गई दिशा को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में केन्द्रीय बालिका विद्यालय द्वारा स्वर्ग से सुंदर देश हमारा भारत जिसका नाम है, राजकीय अंध विद्यालय द्वारा हर कर्म अपना करेंगे ऎ वेतन तेरे लिए तथा सावित्री राजकीय कन्या विद्यालय द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। अहिंसा यात्रा के दौरान नगर निगम द्वारा मास्क विहीन व्यक्तियों को मास्क वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अभिमन्यु, जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक अजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कार्मिक एवं युवा उपस्थित थे।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment