अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का सम्मान कर बढ़ाया उत्साह

 


(अजमेर)  अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के द्वारा सोमवार को  महिलाओं का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।  प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम सशक्त महिला सम्रद्ध परिवार के तहत महिलाओं को बराबरी का हक दिलाने के तहत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि कार्यक्रम वैशालीनगर स्थित आँतेड बगीची में आयोजित किया गया, जहाँ पांच महिलाओं का सम्मान किया गया ।  कार्यक्रम में  महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी,  लायन सन्तोष पंचोली, रेखा शर्मा, सुनीता भाटी, मितलेश, ममता शर्मा ने भी महिला अधिकार एवम समानता के लिए विचार व्यक्त किये ।

Comments