अजमेर डिस्कॉम का आदेश, यदि बिल जमा नहीं कराया तो कटेगा कनेक्शन
अफसरों को दी जिम्मेदारी, हर स्तर का अफसर काटेगा कनेक्शन
उपभोक्ताओं पर 808.74 करोड़ रूपए का भुगतान बकाया
2.30 लाख उपभोक्ताओं पर बकाया
21 से 27 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान
(अजमेर) अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा बकाया बिल भुगतान के लि रविवार से सख्ती शुरू कर दी जाएगी। बिल जमा नहीं कराने वालों के कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक स्तर के अधिकारी को प्रतिदिन कनेक्शन काटने या राजस्व वसूली लाने का लक्ष्य सौंपा गया है। निगम के 2.30 लाख उपभोक्ताओं पर 808.74 करोड़ रूपए का भुगतान बकाया है। निगम 21 से 27 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री.वी.एस. भाटी द्वारा डिस्कॉम की सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रहे बकाया राशि 808 करोड़ 74 लाख 58 हजार 67 रुपयों की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए गए हैं। निगम का विशेष अभियान दिनांक 21 से 27 मार्च तक चलाया जाएगा।
भाटी ने बताया कि डिस्कॉम के सभी मुख्य अभियंताओं से लेकर कनिष्ठ अभियंता तक एवं मुख्य लेखाधिकारी, वरिष्ठ लेखाधिकारियों एवं नोडल ऑफिसर्स को राजस्व वसूली करने के लिए प्रतिदिन के लक्ष्य निर्धारित किए गए है। लक्ष्य के अनुसार मुख्य अभियंता, मुख्य लेखाधिकारी, वरिष्ठ लेखाधिकारी एव अधीक्षण अभियंता को प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाले 5 उपभोक्ताओं से संपर्क साधना होगा एवं राजस्व वसूली करनी होगी। अधिशाषी अभियंता को 50 हजार से अधिक बकाया वाले 10 उपभोकताओं से, सहायक अभियंताओं को 20 हजार से अधिक बकाया वाले 10 उपभोक्ताओं से तथा शेष बचे उपभोक्ताओं से कनिष्ठ अभियंता प्रतिदिन 10 तथा नोडल अधिकारी को प्रतिदिन 5 उपभोक्ताओं से संपर्क साध कर राजस्व वसूली करनी होगी। इन लक्ष्यों को हर संभव पूर्ण करना है। बकाया राशि वसूली के अभियान में किसी तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। बिल जमा नहीं कराने वालो के कनेक्शन काटे जाएंगे।
भाटी ने बताया कि पांच हजार से अधिक बकाया वालें उपभोक्ताओं में अजमेर जिला वृत्त से 5 हजार 359 उपभोक्ताओं पर 42 करोड़ 23 लाख, भीलवाड़ा वृत्त से 8 हजार 671 उपभोक्ताओं पर 42 करोड़ 71 लाख, नागौर वृत्त से 59 हजार 410 उपभोक्ताओं पर 255 करोड़ 76 लाख, अजमेर शहर वृत्त से 3 हजार 450 उपभोक्ताओं पर 29 करोड़ 37 लाख, सीकर वृत्त से 16 हजार 732 उपभोक्ताओं से 75 करोड़ 63 लाख, झुंझुनूं वृत्त से 16 हजार 681 उपभोक्ताओं पर 71 करोड़ 68 लाख, उदयपुर वृत्त से 35 हजार 948 उपभोक्ताओं पर 73 करोड़, राजसमंद वृत्त से 5 हजार 493 उपभोक्ताओं पर 34 करोड़ 73 लाख, बांसवाड़ा वृत्त से 23 हजार 53 उपभोक्ताओं पर 36 करोड़ 64 लाख, चित्तौड़गढ़ वृत्त से 33 हजार 315 उपभोक्ताओं पर 111 करोड़ 95 लाख, डूंगरपुर वृत्त से 4 हजार 448 उपभोक्ताओं पर 11 करोड़ 90 लाख तथा प्रतापगढ़ वृत्त से 17 हजार 942 उपभोक्ताओं पर 23 करोड़ 7 लाख रुपये बकाया है।
भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के एक लाख 3 हजार 463 उपभोक्ता ऎसे है जिन पर 5 हजार से 10 हजार रुपयों का विद्युत बिल बकाया है, इन उपभोक्ताओं पर निगम का कुल 73 करोड़ 45 लाख 55 हजार 715 रुपयों का बकाया है। 63 हजार 670 उपभोक्ता ऎसे है जिन पर 10 से 20 हजार रुपयों का विद्युत बिल बकाया है, ऎसे उपभोक्ताओं पर निगम का कुल 88 करोड़ 69 लाख 35 हजार 989 रुपयों का बकाया है। इसी तरह 36 हजार 639 उपभोक्ता ऎसे है जिन पर 20 से 50 हजार रुपयों का विद्युत बिल बकाया है, ऎसेे उपभोक्ताओं पर निगम का कुल 111 करोड़ 68 लाख 56 हजार 740 रुपयों का बकाया है। इसी प्रकार 12 हजार 699 ऎसे उपभोक्ता है जिन पर 50 हजार से एक लाख रुपयों के विद्युत बिल बकाया है, ऎसे उपभोक्ताओं से निगम का कुल 89 करोड़ 34 लाख 77 हजार 815 रुपयों का बकाया है। निगम के 14 हजार 31 ऎसे उपभोक्ता है जिन पर एक लाख रुपयों से अधिक का बकाया है, ऎसे उपभोक्ताओं से निगम का कुल 445 करोड़ 56 लाख 31 हजार 808 रुपयों का बकाया है।
सुबह 9 से सांय 7 बजे तक खुले रहेंगे डिस्कॉम के कैश काउंटर
राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति और उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के 11 जिलों में स्थित सभी कार्यालय मार्च में शनिवार एवं रविवार को भी खुले रहेंगे। राजस्व प्राप्ति के लिए डिस्कॉम के सभी कैश काउंटर 31 मार्च तक सुबह 9 से सांय 7 बजे तक खुले रहेंगे।
प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि डिस्कॉम क्षेत्र के सभी कार्यालय मार्च में शनिवार व रविवार को भी खुलें रहेंगे ताकि उपभोक्ताओं को अपना बिल भरने में सुविधा हो। उपभोक्ता की सुविधा के लिए कैश काउंटर का समय सुबह 9 से सायं 7 बजे तक का रखा गया है। भाटी ने बताया कि केवल 28 व 29 मार्च होली के अवसर पर ही डिस्कॉम का अवकाश रहेगा। कैश काउंटर पर स्टाफ दो शिफ्टों में काम करेगा।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment