विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी - नवनिर्वाचित पार्षद रमेश सोनी

 




(अजमेर) नवनिर्वाचित पार्षद रमेश सोनी ने कहा की विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाओं को पूरा किया जाएगा  जनता से सीधा संवाद रखकर समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता दी जाएगी । पार्षद सोनी मंगलवार को वैशाली नगर के सेक्टर 3 में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे । उन्होंने कहा की वैशाली नगर के तीनों सेक्टर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे । बच्चों के लिए अलग से खेल मैदान बनाने का प्रयास रहेगा। सेक्टर 3 विकास समिति के अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली ने कहा की पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने जो विकास कार्य कराए थे वह गति बनी रहे ।  वार्ड के लोगों की समस्याओं का निस्तारण होता रहे , यही नवनिर्वाचित पार्षद से अपेक्षा है । 

समिति उपाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा की धरातल से जुड़े रहकर काम करने से जनता संतुष्ट देती है । क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का तुरंत गति से समाधान हो, यह जरूरी है । समिति सचिव वजीर सेवा रामानी ने कहा इस गार्डन का सौंदर्य बनाये रखने के लिए चारदीवारी की मरम्मत और ऊंचाई का कार्य बहुत जरूरी है ।  साथ में टीन सेट लगाए जाए तो लोगों को गर्मी व बरसात में राहत मिलेगी । 

वाटर कूलर का लोकार्पण 

सेक्टर तीन स्थित प्रेम ध्यान में कृष्ण गोपाल गर्ग , कपिल गर्ग आशा गर्ग पुत्र पुत्र वधू की ओर से वाटर कूलर भेंट किया गया ।  इसका लोकार्पण पार्षद रमेश सोनी ने फीता काटकर किया अतिथियों ने भामाशाह कृष्ण गोपाल गर्ग का माल्यार्पण कर स्वागत किया । यह वाटर कूलर स्वर्गीय आशा गर्ग की स्मृति में भेंट किया गया है । 

समारोह में राजेंद्र गांधी, योगेश अग्रवाल , राजेश मोटवानी,  वजीर सेवारमानी , कपिल गर्ग,  संतोष पंचोली , अर्चना अग्रवाल, आशा गर्ग , नरेश आई दासवाणी,  गिरीश मोहन,  मुकेश माथुर,  केके शर्मा,  मिलाप चंद् राका , राजेश जैन,  जगदीश साहू,  हीरालाल खत्री सहित कई लोगों ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बांध कर स्वागत किया ।  समारोह का संचालन सुरेश जैन ने किया । अंत मे विकास समिति के अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Comments