राजस्थान राज्य सूचना आयोग भी आयोजित करेगा लोक अदालत

 

फाइल फोटो 

(जयपुर) राज्य में न्यायिक अदालतों व राजस्व अदालतों द्वारा लोक अदालत फार्मूले को सफलता पूर्वक अपनाया जाने के बाद अब राज्य सूचना आयोग ने भी लोक अदालतके फार्मूले को अपनाने का निश्चय किया है।

 

मुख्य सूचना आयुक्त डी.बी. गुप्ता ने बताया कि आयोग में लगभग सत्रह हजार से अधिक अपीलें लम्बित है, जिनके त्वरित निस्तारण की दिशा में यह पहल की जा रही है। प्रथम चरण में जयपुर महानगर के उन विभागों को लिया जायेगा जिनकी अपीलें अपेक्षाकृत अधिक संख्या में है तथा साथ ही दूर दराज के जिलों को इसमें सम्मिलित किया जायेगा। 

 

प्रथम चरण में आयोजित होने वाली लोक अदालतों के कार्यक्रम के अनुसार 23 अप्रेल 2021 को जयपुर विकास प्राधिकरण, 6, 7 एवं 8 मई 2021 को उदयपुर संभाग (जिला उदयपुर, चित्तौडगढ एवं बांसवाडा) एवं 27 एवं 28 मई को नगर निगम के लम्बित प्रकरणों हेतु लोक अदालत आयोजित की जायेगी। जयपुर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के प्रकरणों की सुनवाई आयोग में एवं उदयपुर संभाग के प्रकरणों की सुनवाई उदयपुर एवं बांसवाडा में की जायेगी। समस्त पक्षकारों को इसकी विधिवत सूचना के लिए आयोग द्वारा नोटिस जारी किये जायेगे।

 

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------

Comments