अजमेर विद्युत वितरण निगम ने विवाद सुलझाने के लिए की बड़ी पहल
हर स्तर के अफसर सुनेंगे सैटलमेंट केस, तुरन्त होगा निर्णय
(अजमेर) बिजली बिल, चोरी, दुरूपयोग और ऑडिट सहित अन्य वित्तीय मामलों को सुलझाने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बड़ी पहल की है। डिस्कॉम आगामी 12 मार्च को सभी 11 जिलों के 268 कार्यालयों में वित्तीय सैटलमेंट से जुड़े मामले सुन कर निर्णय सुनाएगा। इसके निगम के लम्बित प्रकरणों की संख्या तो कम होगी ही, राजस्व प्राप्ति की बाधाएं भी दूर हो जाएगी।
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि डिस्कॉम के 268 कार्यालयों पर 12 मार्च को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में बिजली बिल की अधिक राशि, बिजली चोरी व दुरूपयोग की जुर्माना राशि सहित अन्य आर्थिक मामलों से जुड़े परिवाद सुने जाएंगे।
उन्होंने बताया कि बिल और अन्य आर्थिक परिवादों से संबंधित प्रकरण लम्बे समय से लम्बित हैं। ऎसे प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिए यह विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें न सिर्फ परिवादियों को राहत मिलेगी बल्कि निगम को भी राजस्व की प्राप्ति होगी। डिस्कॉम प्रशासन ने अपने 202 सहायक अभियंता कार्यालय, 50 अधिशासी अभियंता कार्यालय, 12 सर्किल कार्यालय, 3 जोनल मुख्य अभियंता कार्यालय और प्रबन्ध निदेशक कार्यालय की सैटलमेंट विंग को शिविरों की तैयारी के लिए निर्देशित कर दिया है।
भाटी ने बताया कि मार्च माह में निगम रिकवरी ड्राइव चला रहा है। ऎसे में सैटलमेंट शिविर से बड़ी संख्या में उन उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी जो अपने परिवादों के निस्तारण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। डिस्कॉम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे शिविर में ही परिवादों का यथोचित हल निकालें।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment