वृद्धाश्रम में दी सेवा, अपनत्व का जगाया भाव

 


अजमेर । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा दाहरसेन स्मारक स्थित  जय अम्बे वृद्धाश्रम में प्रभुजनो को भोजन कराया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम आंसू पोछे गले लगाए के तहत लायन राजकुमारी पांडे के सहयोग से वृद्धाश्रम में रहने वाले जरूरतमंद प्रभुजनो को भोजन कराकर फल वितरित किये गए । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि इससे पूर्व क्लब सदस्यों ने प्रभुजनो के साथ समय बिताते हुए मनोरंजक गेम्स खेले । गीत व चुटकुले सुने सुनाए ।  क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर लायन बीना तोतलानी, प्राची पांडे भी मौजूद थी ।



Comments