अमृत महोत्‍सव कार्यक्रम साबरमती आश्रम से शुरू हुआ : पीएम मोदी

 


बापू और स्‍वतंत्रता सेनानियों के लिए ‘वोकल फॉर लोकल’ एक अद्भुत श्रद्धांजलि है : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से पदयात्रा’ (स्‍वतंत्रता मार्चको झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, आज के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत साबरमती आश्रम से हुईजहां से दांडी मार्च शुरू हुआ था। उस पदयात्रा ने भारत के लोगों के बीच गर्व और आत्‍मनिर्भरता की भावना को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की थी। वोकल फॉर लोकल” को अपनाना बापू और हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एक अद्भुत श्रद्धांजलि है

कोई भी स्‍थानीय उत्‍पाद खरीदें और वोकल फॉर लोकल’ का इस्‍तेमाल करते हुए उसकी एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करें। साबरमती आश्रम में मगन निवास के पास एक चरखा स्थापित किया जाएगा। यह आत्‍मनिर्भरता से संबंधित प्रत्येक ट्वीट के साथ पूरा चक्र घुमाएगा। यह जन आंदोलन के लिए एक उत्‍प्रेरक बन जाएगा।

 

Comments