परिंडे वितरण कार्यक्रम शुभारंभ, बढ़ती गर्मी से परेशान परिंदों के लिए नेक कार्य - देवनानी

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा  पक्षियों के लिए परिंडे तथा चुग्गा पात्र वितरण का शुभारंभ किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम जीव दया के तहत लायन रीना बोहरा की ओर से परिंडे वितरण का कार्य किया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवम विद्यायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि मूक पक्षियों की सेवा करना पुण्याई का काम है । पानी के लिए इंसान परेशान है वहाँ इस बढ़ते तापमान में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना नेक कार्य है ।  इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार लोगों को प्रेरित किया जाएगा कि वह अपने घर और सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए  चुग्गा पात्र और परिंडे की व्यवस्था करने में सहयोग करें । इस अवसर पर लायन सुनील शर्मा, लायन आभा गांधी, लायन राजेश बोहरा, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन सीमा शर्मा, सहित अन्य मौजूद थे ।



Comments