त्यौहार हमारे जीवन मे उत्साह का संचार करते है, इत्र व फूलों के संग मनाया फ़ाग महोत्सव

 


अजमेर । लायंस क्लब अजमेर शौर्य की सदस्यों द्वारा फ़ाग उत्सव हर्षोल्लास एवम उत्साह के साथ मनाया । इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने कहा कि त्योहार हमारे जीवन मे उत्साह का संचार करते है । महिलाओं के लिए तो व्यस्त भरी दिनचर्या में अमृत रूपी ऊर्जा का  काम करते है । साथ ही तनाव को दूर करते है । क्लब अध्यक्ष शैलेश बंसल ने बताया कि मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।  सदस्यों ने इत्र व फूलों के साथ फागोत्सव मनाया । इत्र से सरोबर पुष्पो को एक दूसरे पर उड़ाकर वातावरण को खुशबू से महका दिया । क्लब सदस्यों ने फाल्गुनी गीतों पर नृत्य किया । राजस्थानी व मारवाड़ी गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी । इस अवसर पर  लायन प्रभा गुप्ता, लायन सीमा शर्मा, लायन नयना सिंह, लायन राजकुमारी पांडे, लायन सुनीता शर्मा, लायन अभिलाषा विश्नोई, प्राची पांडे , लायन जागृति केवलरामनी सहित अन्य उपस्थित थे । अंत मे क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया ।



Comments