अजमेर : जनसुनवाई के लिए ग्राम पंचायतों के कलस्टर का गठन, जिला कलक्टर ने जारी किए निर्देश
(अजमेर) राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार उपखण्ड स्तर पर जनसुनवाई के लिए जिले में विभिन्न उपखण्डों में कलस्टर्स का गठन किया गया है। उपखण्ड अधिकारी प्रत्येक माह के दूसरे और तीसरे गुरूवार को कलस्टर्स की जनसुनवाई करेंगे। इनमें कलस्टर की किसी एक ग्राम पंचायत मुख्यायल पर शेष ग्राम पंचायतों की जनसुनवाई होगी।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज कलस्टर गठन के आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कि उपखण्ड अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए हैं। कलस्टर स्तरीय जन सुनवाई प्रत्येक माह के दूसरे गुरूवार को उपखण्ड के प्रथम कलस्टर तथा तीसरे गुरूवार को द्वितीय कलस्टर में जन सुनवाई होगी। इसी प्रकार अगले माह दूसरे गुरूवार को तृतीय कलस्टर तथा तीसरे गुरूवार को चतुर्थ अथवा पहले कलस्टर की जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। माह के अंतिम शुक्रवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान का आयोजन किया जाएगा। जनसुनवाई के दिन राजकीय अवकाश होने की स्थिति में अगले दिन जनसुनवाई होगी। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा।
इस तरह हुआ है कलस्टर्स का गठन
उपखण्ड क्षेत्र अजमेर में कलस्टर संख्या एक में ग्राम पंचायत सराधना, सोमलपुर, डूमाडा, भांवता, मियापुर, हटूण्डी, दौराई एवं तबीजी, कलस्टर संख्या 2 में ग्राम पंचायत अरड़का, बबायचा, रामनेर ढाणी, उटडा, सराना, कायमपुरा, चाचियावास एवं नरवर, कलस्टर संख्या 3 में ग्राम पंचायत हाथीखेडा, अजयसर, माकडवाली, कायड, घूघरा, रसूलपुरा, गेगल एवं गगवाना तथा कलस्टर संख्या 4 में पालरा, बीर, दांता, सेंदरिया, बडल्या, नारेली, भूडोल, गोडियावास एवं बूबानी को शामिल किया गया है।
उपखण्ड क्षेत्र ब्यावर में कलस्टर संख्या एक में ग्राम पंचायत नून्द्रीमालदेव, गणेशपुरा, जालिया प्रथम, नरबदखेडा, गोहाना, गोविन्दपुरा, दुर्गावास, भैरूखेडा, मालपुरा एवं अतितमण्ड, कलस्टर संख्या 2 में ग्राम पंचायत ब्यावरखास, रूपनगर, देलवाडा, बलाड, सूहावा, पाखरियावास, नून्द्रमेन्द्रातान, मेडिया, सरमालिया एवं फतहगढ सल्ला, कलस्टर संख्या 3 में ग्राम पंचायत किशनपुरा, राजियावास, सरवीना, कोटडा, काबरा, नाईकलां, शाहपुरा, लसाडिया एवं ठीकराना मेन्द्रातान तथा कलस्टर संख्या 4 में ग्राम पंचायत देवाता, सुरडिया, बडकोचरा, जवाजा, सुरजपुरा, लोटियाना, तारागढ, रावतमाल एवं बाडिया भाउ को शामिल किया गया है।
उपखण्ड क्षेत्र किशनगढ़ में कलस्टर संख्या एक में ग्राम पंचायत मालियों की बाडी, सिलोरा, टिकावडा, बरना, काढा एवं सरगांव, कलस्टर संख्या 2 में ग्राम पंचायत रलावता, खातोली, सलेमाबाद एवं कुचील तथा कलस्टर संख्या 3 में ग्राम पंचायत बान्दरसिन्दरी, पाटन, नलू, तिलोनिया एवं डींडवाडा को शामिल किया गया है।
उपखण्ड क्षेत्र केकड़ी में कलस्टर संख्या एक में ग्राम पंचायत जूनिया, नायकी, कन्नौज, देवगांव, लसाडिया, बघेरा, मेवदाकलां, मानखण्ड एवं सलारी, कलस्टर संख्या 2 में ग्राम पंचायत भराई, सरसडी, भीमडावास, प्रान्हेडा, कादेडा, खवास, कालेडा कृष्णगोपाल, मोलकिया, निमोद एवं कोहडा, कलस्टर संख्या 3 में ग्राम पंचायत मेहरूकलां, गोरधा, सदारा, सदारी, आलोली, पारा, गुलगांव, पिपलाज, आमली एवं नयागांव मीणा तथा कलस्टर संख्या 4 में ग्राम पंचायत सावर, चीतिवास, कुशायता, घटियाली, बाढ का झोपाडा, गिरवरपुरा, बाजटा, कालेडा कंवरजी, टांकावास, धून्धरी एवं भाण्डावास को शामिल किया गया है।
उपखण्ड क्षेत्र नसीराबाद में कलस्टर संख्या एक में ग्राम पंचायत श्रीनगर, तिलाना, कानाखेडी, तिहारी, ढाल, फारकिया, जिलावाडा, कानपुरा एवं लवेरा, कलस्टर संख्या 2 में ग्राम पंचायत मावशिया, रामसर, भटियानी, देराठू, साम्प्रोदा, सनोद, लोहरवाडा एवं दिलवाडा तथा कलस्टर संख्या 3 में ग्राम पंचायत भवानीखेडा, बिठूर, बाघसूरी, झडवासा, राजोसी, राजगढ़, न्यारा एवं नांदला को शामिल किया गया है।
उपखण्ड क्षेत्र मसूदा में कलस्टर संख्या एक में ग्राम पंचायत हनुतिया, देवास, शिवपुराघाटा, दौलतपुरा द्वितीय, उत्तमी, नन्दवाडा, देवमाली, झाक, लूलवा एवं नाडी, कलस्टर संख्या 2 में ग्राम पंचायत जामोला, बेगलियावास, मसूदा, किराप, शेरगढ़, मायला, देवमंगरी, मानुपरा, सतावडिया एवं मोयणा, कलस्टर संख्या 3 में ग्राम पंचायत रामगढ, बरल द्वितीय, दौलतपुरा प्रथम, जालिया द्वितीय, बाडी, सथाना, लोडियाना, जीवाणा, शिखरानी एवं शिवनगर तथा कलस्टर संख्या 4 में ग्राम पंचायत अंधेरीदेवरी, कानाखेडा, खरवा, श्यामगढ, देवपुरा, नयागांव, खीमपुरा, पीपलाज, धोलादांता एवं हरराजपुरा को शामिल किया गया है।
उपखण्ड क्षेत्र भिनाय में कलस्टर संख्या एक में ग्राम पंचायत देवलियाकलां, बडली, चांपानेरी, लामगरा, गुढाखुर्द, नान्दसी, नागोला, सिंघावल, कैरोट एवं पाडलिया, कलस्टर संख्या 2 में ग्राम पंचायत भिनाय, धातोल, रामालिया, बुबकिया, छछुन्दरा, करांटी, बान्दनवाडा, सोबडी, एकलसिंगा एवं कुम्हारिया तथा कलस्टर संख्या 3 में ग्राम पंचायत राताकोट, पडांगा, देवपुरा, बडगांव एवं कनेईकलां को शामिल किया गया है।
उपखण्ड क्षेत्र सरवाड में कलस्टर संख्या एक में ग्राम पंचायत टांटोटी, खीरीयां, गोयला, शेरगढ़, अरवड, शोकलिया, केबानिया, कल्याणपुरा एवं सराना, कलस्टर संख्या 2 में ग्राम पंचायत ताजपुरा, अजगरा, लल्लाई, हिंगोनिया, स्यार, सुनारिया, हरपुरा, बिडला एवं भाटोलाव, कलस्टर संख्या 3 में ग्राम पंचायत भगवानपुरा, रामपाली, सूंपा, सांपला, गोपालपुरा, जडाना, सातोलव, जोतायां एवं चांदमा तथा कलस्टर संख्या 4 में ग्राम पंचायत फतहगढ, बोराडा, सदापुर, मनोहरपुर, काशीर, डबरेला, बरोल एवं भगवंतपुरा को शामिल किया गया है।
उपखण्ड क्षेत्र पीसांगन में कलस्टर संख्या एक में ग्राम पंचायत पीसांगन, पगारा, केसरपुरा-मेवाडिया, करनोस, कालेसरा, बुधवाडा, भटसूरी, डोडियाना, अलीपुरा एवं रामपुरा-डाबला, कलस्टर संख्या 2 में ग्राम पंचायत जेठाना, लामाना, लीडी, मांगलियावास, गोला, नागेलाव, मकरेडा, केसरपुरा, दांतडा एवं बिडक्चियावास तथा कलस्टर संख्या 3 में ग्राम पंचायत गोविन्दगढ, पिचौलिया, भगवानपुरा एवं जसवंतपुरा को शामिल किया गया है।
उपखण्ड क्षेत्र रूपनगढ में कलस्टर संख्या एक में ग्राम पंचायत रूपनगढ, करकेडी, पींगलोद, अमरपुरा, मोतीपुरा, थल, नवां, खाजपुरा, त्योद, हरमाडा एवं बुहारू तथा कलस्टर संख्या 2 में ग्राम पंचायत सिनोदिया, भिलावट, कोटडी, नोसल, भदूण, जाजोता एवं पनेर को शामिल किया गया है।
उपखण्ड क्षेत्र पुष्कर में कलस्टर संख्या एक में ग्राम पंचायत गनाहेडा, बांसेली, तिलोरा एवं नांद तथा कलस्टर संख्या 2 में ग्राम पंचायत कडैल, देवनगर, खोरी एवं कानस को शामिल किया गया है।
उपखण्ड क्षेत्र टॉडगढ में कलस्टर संख्या एक में ग्राम पंचायत बराखन, आसन, बामनहेडा, सातूखेडा, बनजारी एवं बडाखेडा तथा कलस्टर संख्या 2 में ग्राम पंचायत टॉडगढ एवं मालातों की बेर को शामिल किया गया है।
उपखण्ड क्षेत्र अंराई में कलस्टर संख्या एक में ग्राम पंचायत अंराई, कटसूरा, कालानाडा, भोगादीत, सिंरोज, भामोलाव, मंडावरिया एवं देवपुरी तथा कलस्टर संख्या 2 में ग्राम पंचायत दादिया, काकलवाडा, ढसूक, झीरोता, आकोडिया, गोठियाना, लांबा एवं सांदौलिया को शामिल किया गया है।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment