अजमेर : जल जीवन मिशन की बैठक हुई आयोजित
(अजमेर) जल जीवन मिशन के अंतर्गत गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की द्वितीय बैठक का आयोजन जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वीसी के माध्यम से किया गया।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि घर-घर जल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम कार्य योजना को मूर्त रूप देने की दिशा में कार्य किया जाए। जिले में गठित समस्त वीडब्ल्यूएससी का बैंक खाता खुलवाया जाना आवश्यक है। विकास अधिकारी स्तर पर बैंक खाते से सम्बन्धित सूचना एकत्र की जाएगी। इसे जलदाय विभाग द्वारा ऑनलाइन फीड करवाया जाएगा। जिले के प्रत्येक राजकीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र को कार्यशील जल सम्बन्ध प्रदान किए जाने चाहिए। जल सम्बन्ध से वंचित भवनों की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी गई है। इस पर जिला परिषद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जल सम्बन्ध स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए आवश्यक बजट 15वें वित आयोग के बजट में से उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जारी स्वीकृतियों के लिए निविदा लगाने की कार्यवाही त्वरित गति से की जाए। इससे ग्रामीणों को समय पर लाभ मिलना सुनिश्चित हो सकेगा। ये कार्य समय पर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सी.एल. जाटव सहित अधिकारी उपस्थित रहे। जिले के उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक से जुडे़।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment