जयपुर के व्यापारियों ने परिवहन मंत्री खाचरियावास से मुलाकात कर पुलिस द्वारा बाजारों से अचानक वाहन उठाये जाने को लेकर किया विरोध
व्यापारियों और नागरिकों को विश्वास
में लिए बगैर वाहन उठाने की कार्यवाही रोकने के परिवहन मंत्री ने दिए निर्देश
जयपुर 24 मार्च। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह
खाचरियावास से बुधवार को जयपुर के सैकड़ों व्यापारियों ने उनके निवास पर मुलाकात
की। इसमें व्यापारियों ने पुलिस द्वारा बाजारों से अचानक वाहन उठाकर जुर्माना
लगाने की कार्यवाही का विरोध जताया।
इस मामले को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप
सिंह खाचरियावास ने बुधवार को सचिवालय में पुलिस परिवहन विभाग और जयपुर विकास
प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई।
बैठक में खाचरियावास ने अधिकारियों को
निर्देश दिए कि पाकिर्ंग से व्यापारियों और नागरिकों के वाहनों को अचानक उठाने की
कार्रवाई बंद की जाए। यदि बाजार में यातायात जाम की समस्या है तो पुलिस, जेडीए और नगर निगम
पहले व्यापारियों से स्थानीय विधायक और पार्षदों के साथ वार्ता कर समझाइश कर
समस्या का समाधान करें। क्योंकि कोई व्यक्ति दुकानों पर दवा लेने आया है तो कोई
किसी अति आवश्यक कार्य से आया है। ऎसे में अचानक वाहन उठाने पर उन्हें बड़ी समस्या
का सामना करना पड़ता है।
खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की
सरकार जनकल्याणकारी सरकार है। इसीलिए जनता की समस्याओं का समाधान आपसी समन्वय से
किया जाए। कहीं पर भी जोर जबरदस्ती की कार्रवाई नहीं की जाए। उन्होंने कहा कि
अचानक बिना सूचित किए किसी का वाहन उठाना गलत है। हो सकता है वाहन चालक किसी अति
आवश्यक कार्य से आया हो, ऎसे में वाहन चालकों और दुकानदारों से समझाइश की जाए। व्यापार
मंडलों से बात करके पाकिर्ंग की व्यवस्था को ठीक करना चाहिए।
खाचरियावास ने बताया कि जयपुर शहर के
अंदर और सिंधी कैंप बस स्टैंड के आसपास से जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए
चार स्थानों पर बस स्टैंड विकसित करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
इसकेे साथ ही उन्होंने गोविंद मार्ग
पर होने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए जेडीसी को सुनियोजित प्लान बनाने के
निर्देश दिए। खाचरियावास ने कहा कि झोटवाड़ा पुलिया निर्माण को जल्द पूरा करने के
लिए व्यापारियों को विश्वास में लिया जाये।उन्होंने बीआरटीएस को भी हटाने के लिए
निर्देश दिए।
बैठक में जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद
श्रीवास्तव, जेडीसी गौरव गोयल,
परिवहन आयुक्त रवि जैन और परिवहन
मंत्री के विशिष्ट सहायक राजेश सिंह भी उपस्थित थे।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment