अजमेर : स्वच्छता के लिए क्षेत्रवासियों का सहयोग जरूरी, स्वच्छता एप कराया डाउनलोड
अजमेर । स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अजमेर वासियो को भी आगे आना होगा । हर क्षेत्रवासी स्वच्छता का ध्यान रखे , साथ ही क्षेत्र में कोई सफाई संबंधी समस्या हों उसे नगरनिगम के एप में डाले । 24 घंटे के भीतर निराकरण होगा । उक्त बात क्षेत्रीय पार्षद रमेश सोनी ने वैशालीनगर में क्षेत्रवासियों को नगरनिगम के स्वच्छता एप को डाउनलोड कराते हुए लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही । शहीद भगतसिंह उद्यान विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने एप के बारे में विस्तारपूर्वक बताया ।
कही भी गंदगी, अतिक्रमण, कचरा संग्रह गाड़ी नही आना आदि निगम संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते है , जिसकी मोनेटरिंग स्वयं मेयर एवम कमिश्नर करते है । सभी के सहयोग से स्वच्छता रैंकिग में अजमेर प्रथम आ सकता है । इस अवसर पर क्लब सचिव गजेंद्र पंचोली, सेक्टर 3 के कपिल गर्ग, लायन राजेश जादम, राजकुमार ललवानी, लायन मोहन गुप्ता, लायन संतोष पंचोली, लायन आभा गांधी, आशा गर्ग, राजकुमार दोसाया सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment