धनराज चैधरी भारतीय टेबिल टेनिस महासंघ के सीईओ नियुक्त



अजमेर आगमन पर किया गया सम्मान समारोह

 राजस्थान टेबिल टेनिस संघ के सचिव धनराज चैधरी को भारतीय टेबिल टेनिस संघ के द्वारा 2021-2024 सत्र के लिये चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत लगभग पॉंच दशकों से चैधरी ने राष्ट्रीय, कौन्टिनैन्टल व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रशासनिक दक्षता से सैफ खेल, एशियाई खेल, कॉमनवैल्थ, वर्ल्ड चैम्पियनशिप व 5 औलंपिक सहित अति प्रतिष्ठित सौ से ज्यादा प्रतियोगिताओं के आयोजन को सफलता के सोपान तक पहुँचाया है।

राजस्थान टी टी संघ के अध्यक्ष जोधपुर निवासी मुकुल गुप्ता को महासंघ में एसोसिऐट वाईस प्रेसिडेन्ट का दायित्व दिया गया है जो राजस्थान के लिये दोहरी उपलब्धि है राजस्थान टीटी संघ के सचिव व राजस्थान औलंपिक संघ के चीफ ऐडवाईजर धनराज चैधरी का अजमेर आगमन पर स्थानीय मूलचंद चैहान स्टेडियम के सभागार में आज अभिनन्दन किया गया जिले व राज्य के प्रशासनिक अधिकारीगण, राजनैतिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तित्व, विविध खेल संघों, समितियों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने चैधरी का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। उपमहापौर नीरज जैन ने बताया कि धनराज जी के मार्गदर्शन में विगत 10 सालों में नगर निगम, अजमेर ने जितनी भी जिला, राज्य, राष्ट्रिय स्तर पर प्रतियोगिताऐं करवाई है वह अत्यन्त सफल रही है, आगामी काल में भी नगर निगम अजमेर में कई और बढी प्रतियोगिताऐं करवाने को तत्पर है। जलीय खेलों के लिए शहर में बने पहले क्लब बोट क्लब के जयप्रकाश दाधीच ने 21 किलो की माला पहनाकर विश्वास व्यक्त किया कि चैधरी के कुशल मार्गदर्शन मे शीध्र ही अजमेर में एक्वा स्पोर्टस् की गतिविधिया भी प्रारम्भ की जाएगी। पूर्व आईएएस हनीफ मौ0 ने चैधरी के द्धारा निभाए गए अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विविध प्रसंगों का उल्लेख किया, साथ ही वरिष्ठ कलमकार नरेन्द्र चैहान ने गत 50 वर्षो के खेल जीवन पर प्रकाश डाला व ख्याति प्राप्त ब्लोगर एसपी मित्तल ने बताया कि किस प्रकार धनराज जी के अथक परिश्रम से अजमेर की धाक आज भी दिल्ली में बनी हुई है।

इस अवसर पर भारतीय मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार निर्वाण, विशाल कुमार, बास्केट बाॅल सचिव जसवन्त सिंह गौड़, जिला बैडमिन्टन संघ के रोहन अग्रवाल, सोमरत्न आर्य, लेक क्लब के रणवीर सिंह खुराना, हाॅकी अजमेर के सचिव व नवनियुक्त पार्षद देवेन्द्र सिंह शेखावत, जिला साईक्लिंग संघ के चैयरमेन ललित नागरानी, किकेट संघ के कमल पुट्टी, शराफत खान, पुनीत मेहता, भारतीय टेबिल टेनिस संघ की तकनीकी समिति के सदस्य व अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी अनिल दुबे, हीरालाल वर्मा, मुकेश गोयल, अरूण शर्मा, शेखर कटियार, अपार सिंह कलसी, पेट्रोलियम स्पोर्ट्स अकादमी के सुरेश शर्मा, हरि भारद्धाज, शतरंज संघ के दिनेश सेठी, कुश्ती संघ से सौरभ बजाड़, जीतेश पटेल, फीफा प्रशिक्षक महिपाल सिंह, कराटे संघ के प्रदीप वर्मा, ट्रेक एण्ड फील्ड प्रशिक्षक शंकर बुनकर, जीवन बीमा निगम के ओपी रे, डा0 प्रमोद कुमार शर्मा, सुनीत पुट्टी, कैरम क्लब से श्रीनाथ अग्रवाल, भगवान दास चैधरी, साथ ही जिला एथेलेटिक संघ के सचिव ईश्वर साॅखला पार्षद श्रवण कुमार व समाज सेवी अरविन्द पाराशर भी मौजूद थे।

चैधरी ने बताया कि अगले चार वर्षो में व उत्तरोत्तर भी भारत में खेल व खिलाड़ियों का भविष्य काफी उज्जवल है विविध नेशनल फेडरेशनस सरकार के साथ तारतम्य बिठाते हुए बहुत अच्छा काम कर रहे है और पिछले एक दशक में भारतीय खेल व खिलाडियों का स्तर बहुत अच्छा हुआ है जिसके भविष्य में सुखद परिणाम देखे जा सकेगें, साथ ही विश्वास दिलाया कि अपने अंतर्राष्ट्रीय अनुभवों व राष्ट्रिय स्तर के खेल अधिकारियों के सम्पर्को के द्धारा अजमेर व राजस्थान को अधिकतम सम्भव सुविधाऐं व अवसर प्रदान करने का प्रयास करूगंा साथ ही राज्य एवं केन्द्र सरकार के उपक्रम स्मार्टसिटी लि0 के तहत बन रहे स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स का निर्माण पूरा होने के बाद सम्बद्ध राष्ट्रिय खेल संघो से सम्पर्क कर अजमेर में राष्ट्रिय प्रतियोगिताए करवाने का प्रयास करूगां। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षाविद व अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी डा0 अतुल दुबे के द्धारा किया गया।  

------------------------------------------------------------------------------

AYN NEWS

Facebook

https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/

You Tube

https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ

Twitter

https://twitter.com/aynnewsindia

Web Page

https://aawasyog.page

Gmail

aynnewsindia@gmail.com

Mo : 7737956786

------------------------------------------------------------------------------


Comments