पटवार संघ ने लिया पूर्ण बहिष्कार का निर्णय

 

                     प्रतीकात्मक फोटो

(अजमेर) दिनांक 28 फ़रवरी को जयपुर में आयोजित धरने के 14 वें दिन राजस्थान पटवार संघ ने अपनी तीन सूत्री माँग को लेकर 1 मार्च से 4 मार्च तक पेन डाउन का निर्णय लिया ।

इसके बाद 9 मार्च से पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया ।

आज सरकार के साथ पटवार संघ की पाँचवे दौर की वार्ता विफल रही ।

आज जयपुर में आयोजित धरने में जोधपुर संभाग के छः ज़िले के पटवारी और अजमेर ज़िलाध्यक्ष श्री विनोद रतनू शामिल हुए ।

प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णय का समस्त पटवारियों द्वारा स्वागत किया और अपनी माँगो को मनवाने के लिए सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है ।

जब तक सरकार माँगे नहीं मान लेती तब तक पटवार संघ पूर्ण रूप से हड़ताल पर रहेगा ।

आंदोलन अनवरत जारी रहेगा और आठ मार्च तक संभागवार धरना भी शहीद स्मारक पर जारी रहेगा ।

Comments