ऋण आवेदनों के साक्षात्कार 9 व 10 मार्च
(अजमेर) अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम के माध्यम से ऋण प्राप्त करनेे वाले आवेदकों के साक्षात्कार 9 व 10 मार्च को आयोजित किए जाएगें।
अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम के परियोजना प्रबन्धक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि राजस्थान अनुसूचति जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के माध्यम से वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति, जनजाति, विकलांग एवं अन्य पिछड़ा वित्त निगम के तहत प्राप्त ऋण आवेदन पत्रों के चयन पर विचार हेतु जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति की बैठक 9 मार्च एवं 10 मार्च को प्रातः 11 बजे परियोजना प्रबन्धक, कार्यालय राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड अजमेर, राजकीय कन्या छात्रावास, सावित्री स्कूल के पास, मेवाड हॉस्पिटल के सामने, अजमेर में आयोजित की गई है। इसमें 9 मार्च को अनुसूचित जाति तथा 10 मार्च से एसटी, ओबीसी, व विकलांग वर्ग के साक्षात्कार होगा।
उन्होंने बताया कि ऋण आवदेनकर्ता ने ऋण के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत किये है। वे प्रार्थना पत्र के साथ सलंग्न किये गये प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां एवं अन्य प्रमाण पत्र की प्रतियां ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्वयं का शपथ पत्र, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि के साथ जिला स्तरीय संवीक्षा एवं स्वीकृति समिति के समक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment