725 करोड़ की लागत से होगी केकड़ी ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जलापूर्ति
करोड़ों रुपए की लागत से सुधरेगी केकड़ी शहर की जलापूर्ति व्यवस्था
कोरोना अभी टला नहीं, सावधान रहें
(केकड़ी/अजमेर) चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के चंहुमुखी विकास के लिए ऎतिहासिक बजट पेश किया है। बजट में केकड़ी क्षेत्र का भी विशेष ख्याल रखा गया है। केकड़ी के ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जलापूर्ति के लिए 725 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसी तरह करोड़ों रूपए की लागत से केकड़ी शहर में पुरानी व क्षतिग्रस्त लाइनों को बदल कर जलापूर्ति व्यवस्था को सुधारा जाएगा। विधानसभा क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने रविवार को केकड़ी में नवनिर्वाचित नगरपालिका बोर्ड की प्रथम बजट बैठक एवं अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि केकड़ी की जनता ने नए बोर्ड के गठन में साथ देकर राज्य सरकार की विकासोन्मुखी सोच पर मोहर लगाई है। अब हमारी बारी है। केकड़ी के विकास में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। केकड़ी शहर और विधानसभा क्षेत्र का सवार्ंगीण विकास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में हमने केकड़ी क्षेत्र में सैकड़ों करोडों रूपए के विकास कार्य करवाए थे। विधानसभा क्षेत्र में विशेष शिविर लगाकर 60 हजार से अधिक लोगों को पेंशन दी गई थी। इसी तरह उनकी अन्य समस्याओं का भी समाधान किया गया था। पिछले कार्यकाल में ही अस्पताल का भवन बना दिया गया था। अब इसे जिला स्तरीय अस्पताल के रूप में मान्यता दे दी गई है और 56 चिकित्सक यहां काम कर रहे है। 10 करोड़ रूपये की लागत से टाटा ट्रस्ट द्वारा अस्पताल का विकास किया जा रहा है। यहां करोडों रूपये की लागत से मातृ शिशु रोग निवारण इकाई बनायी जाएगी। सीटी स्कैन मशीन और कोरोना की जांच सहित कई ऎसी सुविधाएं है जो अस्पताल में उपलब्ध है, यह अस्पताल आसपास के 100 किलोमीटर के लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि चुनाव के वक्त हमने केकड़ी क्षेत्र की जनता से पेयजल समस्या के निराकरण का वादा किया था। इसके लिए पिछले साल 6 करोड़ रूपये की लागत से डीपीआर बनाई गई और इस साल बजट में केकड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 725 करोड़ रूपये की लागत से जलप्रदाय योजना स्वीकृत कर दी गई है। शीघ्र ही सावर, केकड़ी और सरवाड़ पंचायत समिति क्षेत्रों में काम शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पम्पिंग हाउस और टंकियों का निर्माण कर पाइप लाइन डाली जाएगी। प्रत्येक घर में पेयजल कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केकड़ी शहर की जलापूर्ति सुधारने के लिए 38 लाख रूपये की लागत से डीपीआर तैयार करायी जा रही है। केकड़ी शहर में पुरानी व क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को हटाकर नई लाइनें डाली जाएगी ताकि शहर में पूरे प्रेशर से निर्बाध जलापूर्ति की जा सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें शहर व गांवों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्र में इन शिविरों के जरिए आमजन को राहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केकड़ी शहर में मनी सचिवालय की तर्ज पर विभिन्न सरकारी विभागों के भवन, स्टेडियम, पब्लिक पार्क, डिजीटल लाईब्रेरी, ओपन जिम तैयार कराएं जाएंगे। इसी तरह केकड़ी शहर में महाराणा प्रताप सर्किल, ज्योतिबा फुले सर्किल, अहिंसा सर्किल, अम्बेडकर सर्किल और पशुराम सर्किल तैयार कराए जाएगे। शहर का पूर्ण सौन्दर्यकरण किया जाएगा। राज्य सरकार का प्रयास है कि युवा अपने आदर्शो से प्रेरणा लेकर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें।
डॉ. शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे बड़े सभी तालाबों का जीर्णोद्धार भी कराया जाएंगा। नगर पालिका केकड़ी का नया भवन बनेगा। इसके लिए जमीन अलॉट हो गई है। केकड़ी तहसील का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। केकड़ी में नया होम्योपेथिक कॉलेज भी खोला जाएंगा।
डॉ. शर्मा ने कहा कि आगामी तीन साल केकड़ी क्षेत्र के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और हम इसमें किसी तरह की कमी नहीं छोड़गे।
कोरोना अभी खत्म नही हुआ, सावधानी रखें
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आमजन से अपील की कि कोरोना भी खत्म नही हुआ है। इसलिए सावधानी रखें। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोना और भीड़ में नहीं जाना आदि ऎसे उपाय है जिनका पालनकर हम कोरोना से बचे रह सकते है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बेहतरीन कोरोना प्रबन्धन किया है। राजस्थान की रिकवरी दर और मृत्यु दर पूरे देश में अनुकरणीय है। लॉकडाउन के बाद से ही राज्य सरकार ने लगातार अथक मेहनत कर प्रदेश के लोगों को इस महामारी से बचाए रखा। वर्तमान में राजस्थान में वैक्सीनेशन का काम बहुत अच्छी गति से चल रहा है। आमजन राज्य सरकार के प्रयासों में अपना पूरा सहयोग दें। राज्य सरकार ने हवाई अड्डे, बस स्टैण्ड और रेल्वे स्टेशन पर कई राज्यों से आने वाले यात्रियों की सघन स्कैनिंग और जांच की व्यवस्था की है। हम कोरोना की रोकथाम के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध होकर काम कर रहे है।
केकड़ी नगरपालिका का 59 करोड़ रूपये का बजट अनुमोदित
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा की उपस्थिति में आयोजित केकड़ी नगर पालिका की प्रथम बैठक में 59 करोड़ रूपये का बजट अनुमोदित किया गया। चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि यह बजट, केकड़ी नगर पालिका बोर्ड और उपखण्ड प्रशासन शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करेंगा। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सम्पत देवी, उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, अधीशासी अधिकारी सीता वर्मा सहित पार्षद एवं अधिकारी उपस्थित थे।
चिकित्सा मंत्री ने सुने अभाव अभियोग
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केकड़ी में बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के अभाव अभियोग सुने। आमजन ने उन्हें अपनी व्यक्तिगत एवं क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। डॉ. शर्मा ने मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
चिकित्सा मंत्री का भव्य स्वागत
केकड़ी व सरवाड़ में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का विभिन्न स्थानों पर आमजन और कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। सरवाड़ में बाइक रैली निकालकर डॉ. शर्मा को समारोह स्थल तक ले जाया गया। इसी तरह अन्य स्थानों पर भी उनका स्वागत हुआ।
डॉ. रघु शर्मा ने सरकार के साथ का दिलाया विश्वास
सरवाड़ नगर पालिका बोर्ड की बैठक में 27 करोड़ का बजट अनुमोदित
(सरवाड़/अजमेर) सरवाड़ नगर पालिका के बोर्ड की प्रथम बैठक में 27 करोड़ 31 लाख राशि का बजट चिकित्सा एवं जनसमपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा की उपस्थिति में अनुमोदित किया गया।
चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सरवाड़ नगर पालिका बोर्ड की प्रथम बैठक में सर्वसम्मति से 27 करोड़ 31 लाख का बजट अनुमोदित किया। पक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने आपसी समन्वय के साथ सरवाड़ के विकास के लिए कार्य किया गया। इसी प्रकार आगे भी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया जाएगा। सरकार सरवाड़ के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसके लिए किसी प्रकार के बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। सरवाड़ शहर का विकास भेदभाव रहित तरीके से किया जाएगा। शहर के विकास के लिए आवश्यक कार्यों की प्राथमिकता तय करके कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार सरवाड़ के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विकास को नई ऊंचाईयां देने के लिए प्रयासरत है। सरवाड़ के सामुदायिक चिकित्सालय की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जाएगी। वर्तमान में 30 व्यक्तियों के आईपीडी की सुविधा उपलब्ध है। इसे बढ़ाकर जल्द ही 50 बेड किया जाएगा। इसी प्रकार सामुदायिक उत्तरदायित्व फण्ड के माध्यम से राज्य में 10 सोनोग्राफी मशीनें मंगवाई गई है। उनमें से एक सरवाड़ सामुदायिक चिकित्सालय में स्थापित की जाएगी। फतेहगढ़ के निवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस क्रम में वहां भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरम्भ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी। केकड़ी क्षेत्र के निवासियों को पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का स्थापित पेयजल आपूत्रि्त तंत्र पुराना है। इसके स्थान पर नये पम्प हाऊस, टंकिया एवं पाईपलाईनें स्थापित किए जाएंगे। इस कार्य के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जा रही है। डीपीआर बनाने के लिए आवश्यक बजट सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है।
उन्होंने कहा कि विकास एक अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है। यह लगातार जारी रहना चाहिए। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता द्वारा दर्शाए गए विश्वास पर खरा उतरने के लिए सब मिलकर कार्य करेंगे। जनता ने नगर पालिका बोर्ड और सरकार से जो अपेक्षा की है उनसे ज्यादा कार्य करने का प्रयास किया जाएगा। जनता के द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधि एक ट्रस्टी की तरह कार्य करें। इसी में जन प्रतिनिधि बनने की सार्थकता है।
उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं को दूर करना हम सबका दायित्व है। पक्ष और विपक्ष के नगर पालिका बोर्ड सदस्यों को आपसी समन्वय के साथ मिलकर कार्य करना चाहिए। आमजन के हित में मिलकर कार्य करने से विकास की गति बढ़ेगी। नगर पालिका बोर्ड तथा उसके प्रशासनिक तंत्र को एक साथ मिलकर दल भावना के साथ कार्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान के कोरोना प्रबंधन की सब जगह सराहना हुई है। वर्तमान में कोरोना टीकाकरण अभियान में भी राजस्थान अग्रणी है। बारी आने पर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को टीका अवश्य लगाना चाहिए। कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है।
सरवाड़ नगर पालिका बोर्ड की बैठक में 27 करोड़ 31 लाख के वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित बजट का अनुमोदन किया गया। सरवाड़ दरगाह के उर्स की व्यवस्थाओं के लिए 6.5 लाख का प्रावधान किया गया। इसी प्रकार 5 लाख रूपये की राशि नगर पालिका द्वारा व्यय की जाएगी। बोर्ड की बैठक में मास्टर प्लान में संशोधन तथा अतिक्रमण हटाने के संबंध में भी प्रस्ताव पारित किए गए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छगन कंवर, उपाध्यक्ष आरिफ नेब, पूर्व अध्यक्ष शंकर सिंह, हाजी मौलाना अब्दुल शकूर, फिरोज हरसोरी, राजेश शर्मा सहित पार्षदगण एवं अधिकारी उपस्थित थे।
------------------------------------------------------------------------------
AYN NEWS
https://www.facebook.com/AYN-News-950074058504387/
You Tube
https://www.youtube.com/channel/UCX8IErM_LGOPipin5XRgBuQ…
https://twitter.com/aynnewsindia
Web Page
Gmail
aynnewsindia@gmail.com
Mo : 7737956786
------------------------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment